ASIA CUP RISING STARS2025: ACC ने जारी किया राइजिंग स्टार्स टी20 का शेड्यूल,कतर की राजधानी दोहा में होगे मुकाबले, भारत- पाकिस्तान का मुकाबला 16 नवंबर को

एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा आयोजित एशिया कप राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट 2025 की शुरुआत 14 नवंबर से होगी। इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टक्कर 16 नवंबर को होगी। कतर की राजधानी दोहा इस टूर्नामेंट की मेज़बानी करेगी और सभी मुकाबले यहीं खेले जाएंगे।ACC ने शुक्रवार को टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है।ग्रुप-ए में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग और श्रीलंका की टीमों को रखा गया है।ग्रुप-बी में भारत, पाकिस्तान, ओमान और UAE देश की टीमों को रखा गया है।यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसे पहले ACC इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के नाम से जाना जाता था। इसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की ‘ए’ टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि हॉन्ग कॉन्ग, ओमान और UAE अपनी मुख्य टीमें मैदान में उतारेंगे।

टूर्नामेंट का फॉर्मेट और शेड्यूल

14 नवंबर से 19 नवंबर तक हर दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 21 नवंबर को सेमीफाइनल होंगे और 23 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।यह टूर्नामेंट पहले अंडर-23 स्तर पर शुरू हुआ था, लेकिन अब इसे ‘ए’ टीमों के बीच होने वाले कॉम्पिटिशन में बदल दिया गया है। 2013 में इसकी शुरुआत हुई थी और अब तक इसके छह एडिशन हो चुके हैं। यह सातवां सीजन होगा।

भारत-पाकिस्तान का टकराव

एशिया कप 2025 के बाद भारत और पाकिस्तान का यह पहला सामना होगा। पिछले टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। टीम इंडिया ने ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी न लेने का फैसला किया था। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ भी नहीं मिलाया था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था।

सबसे सफल टीमें और मौजूदा चैंपियन

इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें पाकिस्तान और श्रीलंका हैं, जिन्होंने दो-दो बार खिताब अपने नाम किया है। भारत और अफगानिस्तान ने एक-एक बार ट्रॉफी जीती है।मौजूदा चैंपियन: अफगानिस्तान, जिन्होंने पिछला एडिशन 2024 में ओमान में फाइनल में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।इसके अलावा, टूर्नामेंट में शामिल अन्य टीमों जैसे अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ओमान, UAE और हॉन्ग कॉन्ग के युवा खिलाड़ी भी अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।

ACC राइजिंग स्टार्स टी20 टूर्नामेंट केवल एक क्रिकेट प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह एशियाई देशों के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अनुभव और अवसर का बड़ा मंच है। इस टूर्नामेंट के माध्यम से खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा का अनुभव प्राप्त करते हैं ।

 

Exit mobile version