पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना इलाके में सोमवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंधाधुंध फायरिंग हो गई। इस हमले में कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे खिलाड़ी कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की सिर में गोली लगने से मौत हो गई। घटना सेक्टर-82 स्थित खेल मैदान में हुई, जहां कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो सवार हमलावर फैन बनकर सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे और बेहद करीब से फायरिंग कर दी। करीब 6 राउंड गोलियां चलाई गईं।

अस्पताल पहुंचते ही घोषित किया गया मृत
घायल अवस्था में राणा बलाचौरिया को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन्हें शाम 6:05 बजे लाया गया था, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
शादी के 10 दिन बाद हत्या
इस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि राणा बलाचौरिया की शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी। 4 दिसंबर को उनकी शादी और 6 दिसंबर को रिसेप्शन हुआ था। शादी के 11वें दिन उनकी पत्नी विधवा हो गईं।
बंबीहा गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
हत्या के कुछ ही घंटों बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस वारदात की जिम्मेदारी ली। पोस्ट में दावा किया गया कि राणा बलाचौरिया ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद की थी, इसी का बदला लेने के लिए यह हत्या की गई।पोस्ट में कई गैंगस्टरों के नाम लिखे गए हैं और कबड्डी खिलाड़ियों को धमकी दी गई है कि वे कुछ खास टीमों के साथ न खेलें, वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा।जानकारी के मुताबिक, मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख भी इस टूर्नामेंट में आने वाले थे, लेकिन उनके पहुंचने से करीब आधे घंटे पहले ही यह हमला हो गया।
लाइव मैच के दौरान चली गोलियां
यह कबड्डी मैच लाइव चल रहा था और फायरिंग की आवाजें कैमरों में रिकॉर्ड हो गईं। लोगों ने पहले गोलियों की आवाज को पटाखे समझा, लेकिन कुछ ही पलों में मैदान में भगदड़ मच गई।
पुलिस जांच में जुटी, CCTV खंगाले जा रहे
मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स,CIA व क्राइम ब्रांच और साइबर सेल सभी टीमें इस मामले की जांच में जुटी हैं। हमलावरों के बोलेरो वाहन और संभावित बाइक रूट्स के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए IP एड्रेस ट्रेस किए जा रहे हैं।
कौन थे राणा बलाचौरिया?
राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है।जो कबड्डी खिलाड़ी, टीम प्रमोटर, मॉडल भी है। राणा बलाचौरिया बलाचौर (नवांशहर) के रहने वाले हैं।करीब 1 साल पहले ही राणा बलाचौरिया कबड्डी प्रमोटर बने।इस टूर्नामेंट में राणा बलाचौरिया 2 टीमों के मैनेजर बनकर आए थे।बताया जाता है कि उनका संबंध हिमाचल के शाही परिवार से था और उनके पुरखों के घर में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी भी ठहरे थे।
समाजसेवा में भी सक्रिय थे
कोरोना काल के दौरान राणा बलाचौरिया समाज सेवा में सक्रिय रहे। वे जरूरतमंदों को राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में आगे रहते थे। दोस्त बताते हैं कि वे शाकाहारी थे, नशे से दूर रहते थे और दोस्तों पर जान छिड़कते थे।पुलिस के अनुसार, 16 दिसंबर को पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, जिसके बाद शाम तक अंतिम संस्कार किया जा सकता है।
यह वारदात एक बार फिर पंजाब में बढ़ते गैंगवार और खुलेआम हो रही हत्याओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है।