ASI संदीप लाठर की आत्महत्या के बाद हरियाणा पुलिस एकजुट , DGP ने जारी किया लेटर, पुलिसकर्मियों से की आर्थिक मदद की अपील रोहतक SP ने भी जारी किया सर्कुलर

हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में तैनात ASI संदीप लाठर के सुसाइड के बाद अब हरियाणा प्रदेश की पुलिस उनके परिवार के लिए आर्थिक मदद के लिए आगे आई है। हरियाणा के  DGP की ओर से इसके लिए 19 अक्तूबर को एक लेटर भी जारी किया है, जिसमें प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वैच्छिक अंशदान (VOLUNTARY CONTRIBUTION) करने की अपील की गई है। पूरे प्रदेश में ASI लाठर की आत्महत्या और उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट को लेकर गहरी चर्चा है। लेटर में साफ लिखा गया है कि संदीप की फैमिली में उनकी पत्नी, मां, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं, जिनमें दो बच्चे अभी नाबालिग हैं। तीनों बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं, और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।

DGP की अपील: “संदीप एक होनहार अधिकारी थे”

DGP ने लेटर में लिखा है कि ASI संदीप लाठर एक ईमानदार और मेहनती पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने अपने करियर में कई अहम केस सुलझाने में योगदान दिया था। उन्होंने अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन किया और पुलिस विभाग का नाम रोशन किया। इसलिए विभाग को उनके परिवार के प्रति संवेदनशील रहते हुए आर्थिक सहायता के लिए एकजुट होना चाहिए।

DGP ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वे स्वैच्छिक अंशदान के रूप में अपनी इच्छा अनुसार राशि पुलिस वेलफेयर फंड में 3 नवंबर तक जमा करें। इसके लिए एक अकाउंट नंबर (55093666020, IFSC Code: SBINO050934) भी जारी किया गया है, जिसमें सहयोग राशि भेजी जा सकती है।

SP रोहतक ने थानों को भेजा सर्कुलर

DGP के निर्देश के बाद रोहतक SP ने भी सभी थाना प्रबंधकों को एक सर्कुलर ISSUED

किया है, जिसमें पुलिस कर्मियों से योगदान करने की अपील की गई है। सर्कुलर में पद के अनुसार अंशदान की राशि तय की गई है:IPS अधिकारी द्वारा ₹3000 ,DSP (राजपत्रित अधिकारी)द्वारा ₹2500,इंस्पेक्टर ₹2000 ,सब-इंस्पेक्टर (SI) ₹1800 व ASI के द्वारा ₹1500 और अन्य पुलिसकर्मी ₹1000 और चतुर्थ श्रेणी  के कर्मचारी ₹300 राशि तय की गई है।

पुलिसकर्मियों ने बनाई व्हाट्सऐप ग्रुप

सूत्रों के अनुसार, हरियाणा पुलिस के कई जवानों ने ASI लाठर के परिवार की मदद के लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप भी बनाया है, जहां वे योगदान करने के बाद भुगतान का स्क्रीनशॉट सांझा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी पूरी महीने की सैलरी तक इस अकाउंट में जमा कर दी है।

SIT की जांच में तेज़ी

इस मामले में गठित स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब रोहतक रेंज के आईजी रहे दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी, साले और गनर से जुड़े केस दस्तावेज मांगे हैं। SIT यह जांच कर रही है कि 15 अक्टूबर की रात दर्ज किए गए केस में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की।

एक पुलिस अफसर की शहादत, एकजुट हुआ विभाग

हरियाणा पुलिस विभाग इस पूरे मामले को संवेदनशील ता से देख रहा है। ASI संदीप लाठर के परिवार की सहायता के लिए शुरू किया गया यह फंड अभियान पुलिस एकता और मानवीयता का उदाहरण बन गया है।
हरियाणा के ASI संदीप लाठर की मौत ने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। जहां एक ओर SIT जांच में जुटी है, वहीं दूसरी ओर पूरा पुलिस विभाग अब उनके परिवार की मदद के लिए एकजुट है।

 

Exit mobile version