BHIWANI के सेक्टर-21 स्थित बर्तन धोने के जूना बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 जिलों से बुलाई गईं दमकल गाड़ियां,3 घंटे में पाया आग पर काबू

भिवानी के रोहतक रोड स्थित सेक्टर-21 में बुधवार देर रात बर्तन धोने के जूना बनाने की एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उसे बुझाने के लिए भिवानी समेत आसपास के 5 जिलों से करीब 20 से 25 दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। आग फैक्ट्री नंबर 123 में लगी थी, जिसके आसपास कई अन्य फैक्ट्रियां भी स्थित हैं। आग के फैलने की आशंका को देखते हुए प्रशासन और दमकल कर्मियों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए आसपास की फैक्ट्रियों को सुरक्षित रखने का प्रयास किया, जिसमें वे सफल रहे।

गनीमत यह रही कि फैक्ट्री में काम कर रहे सभी मजदूरों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग के कारण फैक्ट्री में रखा कच्चा माल और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है।

मामले की सूचना मिलने पर डीएसपी अनूप कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। डीएसपी अनूप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सेक्टर-21 स्थित फैक्ट्री नंबर 123 में आग लगी है। आग बुझाने के लिए हिसार, हांसी, महम, जींद और चरखी दादरी से भी दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गईं।प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फैक्ट्री के ऊपर और नीचे दोनों हिस्सों में आग लगी थी।फिलहाल आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और स्थिति सामान्य है। पुलिस और दमकल विभाग द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है, वहीं आग लगने के सटीक कारणों की जांच भी की जा रही है।

 

Exit mobile version