PAKISTAN BOMB BLAST: बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस धमाके से पटरी से उतरी , पटरी पर हुआ IED ब्लास्ट ,BRG ने ली इस हमले की जिम्मेदारी

पाकिस्तान में एक बार फिर बड़े आतंकी हमले की खबर सामने आई है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले के दश्त इलाके में सोमवार को जाफर एक्सप्रेस धमाके की चपेट में आकर पटरी से उतर गई। इस घटना में ट्रेन के 6 डिब्बे पलट गए और कईं डिब्बों को गंभीर नुकसान पहुंचा ।ट्रेन पलटने से कई यात्री फंस गए। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें क्षतिग्रस्त डिब्बों से बाहर निकालने का अभियान चलाया गया।

यह धमाका उस समय हुआ जब कुछ घंटे पहले ही पाकिस्तानी सेना के जवान इसी रेल पटरी को साफ करते हुए विस्फोट का शिकार हुए थे। लगातार दो हमलों ने इस संवेदनशील प्रांत में महत्वपूर्ण परिवहन मार्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।

स्थानीय प्रशासन ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हालांकि अब तक किसी की भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

बलूच विद्रोही गुट ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी लेने वाले बलूच विद्रोही गुट बलोच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के प्रवक्ता दोस्तैन बलोच ने बयान जारी कर कहा आज शाम मास्टुंग के दश्त इलाके में जाफ़र एक्सप्रेस को रिमोट कंट्रोल आईईडी से निशाना बनाया गया और इस धमाके में पाकिस्तानी सेना के कई जवान मारे गए और घायल हुए।

BRG का दावा है कि ब्लास्ट के बाद ट्रेन की 5 बोगियां पलट गईं। बलूच गुट के प्रवक्ता दोस्तैन बलोच के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना यात्री ट्रेनों का दुरुपयोग करती है ऐसे में BRG जनता से अपील करती है कि वो फौज के कर्मियों से दूरी बनाए रखें. साथ ही बलूचिस्तान की आजादी तक ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।

कहां से कहां तक जाती है जाफर एक्सप्रेस

जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान रेलवे की क्वेटा और पेशावर के बीच संचालित होने वाली यात्री ट्रेन है। यह ट्रेन प्रतिदिन दोनों तरफ से चलती है। इस दौरान यह ट्रेन रोहरी-चमन रेलवे लाइन और कराची-पेशावर रेलवे लाइन के एक हिस्से के साथ अपनी यात्रा पूरी करती है। जाफर एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर के बीच की 1,632 किलोमीटर (1,014 मील) की दूरी को कवर करने में लगभग 34 घंटे 10 मिनट का समय लेती है।

पाकिस्तान रेलवे ने क्या कहा

घटनास्थल की तस्वीरों और वीडियो में जाफर एक्सप्रेस की बोगियों को डिरेल होते देखा जा सकता है। इस घटना में बोगी पलटी हुई भी देखी जा सकती है। बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए भी दिख रहे हैं। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने से इनकार किया है।

 

Exit mobile version