BREAKING

Uncategorized @hi

एक साथ दिखे मस्क और ट्रंप, फिर से दोस्ती को लेकर लगाए जा रहे कयास, तकरीबन 4 महीने बाद दिखे एक साथ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क को काफी लंबे समय के बाद दोनों एक साथ नजर आए हैं और कयास ये लगाए जा रहे हैं कि क्या दोंनों के बीच में जो झगड़ा था वो सुलझ चुका है?

इसी साल मई के महीने में इलाने मस्क ने ट्रंप सरकार से सरकारी दक्षता विभाग प्रमुख यानि के डोज से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से दोनों के बीच गहरे मतभेद भी सामने आए थे। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी भी की थी। लेकिन अब US के एरिजोना में दोनों एक साथ बैठे दिखाई दिए और आपस में बातचीत भी की है। ट्रंप सरकार से इस्तीफा देने के बाद मस्क और ट्रंप की ये पहली सार्वजनिक मुलाकात अब चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर पूछा है कि क्या दोनों के बीच कड़वाहट कम हो गई है।

एलन मस्क ने खुद डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसके कैप्शन में लिखा “चार्ली के लिए”। दरअसल मस्क, चार्ली किर्क की स्मृति सभा में गए थे। यहीं उनकी मुलाकात ट्रंप से हुई।

यह सभा 21 सितंबर को एरिजोना के ग्लेंडेल में स्टेट फार्म स्टेडियम में आयोजित हुई। इस दौरान दोनों को एक निजी सुइट में साथ बैठे और बातचीत करते देखा गया। इस मुलाकात की तस्वीर मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और व्हाइट हाउस के एक सोशल मीडिया अकाउंट ने भी उनकी इस मुलाकात को उजागर किया। द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्मारक समारोह ट्रंप और मस्क के पहले के तनावपूर्ण संबंधों में एक उल्लेखनीय सुधार का प्रतीक है। कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की यूटा वैली विश्वविद्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी थे और महज 31 साल के थे। इस हत्याकांड की अमेरिका में खूब चर्चा हुई थी और ट्रंप ने कहा था कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को सजा मिलेगी। उन्होंने ये भी ऐलान किया कि जल्द ही चार्ली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा।

दुनिया के सबसे शक्तिशाली कारोबारियों में शुमार एलन मस्क ने बीते साल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था। चुनाव के समय और उसके बाद भी दोनों घनिष्ठ सहयोगियों की तरह एक मंच पर दिखते थे। हालांकि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के कुछ महीने के बाद ही बिग ब्यूटिफुल बिल के मुद्दे पर दोनों में मतभेद हो गए। ट्रंप इस बिल के समर्थन और मस्क विरोध में उतर गए। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी की और जमकर निशाना साधा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds