ASIA CUP 2025: अजेय भारत का सामना आज बांग्लादेश से , सुपर-4 में पहली हार से बचने उतरेगी दोनों टीमें

भारतीय टीम एशिया कप 2025 में विजय रथ पर सवार है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। अब उसका मुकाबला बांग्लादेश की टीम से है। दोनों टीमों की एशिया कप 2025 में होने वाली पहली भिड़ंत होगी।  इस मैच में जो भी टीम हारेगी, वो सुपर-4 राउंड में उसकी पहली हार होगी। भारत ने सुपर-4 राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था तो वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी। भारत-बांग्लादेश का ये मैच दुबई के क्रिकेट इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दुबई के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इतिहास का ये पहला मैच होगा।

आंकड़े को देखा जाए तो बांग्लादेश के मुकाबला भारत का पलड़ा काफी भारी है। दोनों देशों की टीमें अब तक 17 बार T-20 इंटरनेशनल में भिड़ चुकी हैं। जिसमें से 16 बार के मैच भारत जीता है। दोनों के बीच पहला T-20 साल 2009 में खेला गया था, और तब से लेकर आज तक बांग्लादेश को सिर्फ एक हीT-20 मैच जीतने में कामयाब रहा है।

​भारतीय टीम की स्थिति

भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। टीम का प्रदर्शन अब तक बेहतरीन रहा है। इस मैच में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के कोई आसार नहीं हैं। पिछले मैच वाले सभी खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे।

बांग्लादेश का ऐसा रहा सफर

बांग्लादेश की बात करें है, उसने लीग स्टेज में हांगकांग और अफगानिस्तान को हराया था। लीग स्टेज में उसे श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसका हिसाब बांग्लादेश ने सुपर-4 स्टेज में चुकता कर किया है, सुपर-4 स्टेज  के  इस राउंड के अपने पहले मैच में श्रीलंका को एक रोमांचक जंग में 4 विकेट से हरा दिया था। बांग्लादेश के सामने अब टीम इंडिया की कड़ी चुनौती है, जो टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है।

सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश का ये मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस 7:30 बजे होगा।

TV पर ये मैच का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल के पास है।

 

Exit mobile version