BREAKING

IndiaSports

एशिया कप के बाद आज से महिला वनडे विश्व कप का आगाज ,एशिया कप के बाद आज से महिला वनडे विश्व कप का आगाज , भारत पहली बार खिताब जीतने उतरेगा मैदान में

एशिया कप 2025 के खत्म होने के एक दिन बाद ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज हो रहा है।महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन का आगाज 30 सितंबर से यानि आज से है ।विश्व कप के मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका देश में हो रही हैं । भारत और श्रीलंका में 5 जगहों पर मैच खेले जाएंगे । भारत में बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापत्तनम चार मेजबान स्थल हैं। जबकि श्रीलंका में कोलंबो एकमात्र स्थल है जहं पर सिर्फ पाकिस्तान के सभी मैच खेले जाएंगे ।

कुस 8 टीमें में होगा मुकाबला
इस बार महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में 8 टीमें हिस्सा लेंगी।जिसमें 34 दिन में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। आज से शुरू होकर ये टूर्नामेंट 2 नवंबर तक खेला जाएगा । सभी मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होंगे।भारत ने मेजबान होने के नाते स्वतः ही टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया । जबकि महिला चैंपियनशिप रैंकिंग के आधार पर ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका भी उसके साथ शामिल हुईं। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने लाहौर में हुए विश्व कप क्वालीफायर के जरिए अपनी जगह बनाई।

इस बार प्राइज मनी में हुई बढ़ौतरी
इस बार चैंपियन बनने वाली टीम मालामाल हो जाएगी। प्राइज मनी में बढ़ोतरी हुई है। महिला वनडे विश्व कप की प्राइज मनी में पिछली बार की तुलना में इस बार लगभग 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। हैरानी की बात तो ये है कि इतनी बड़ी प्राइज मनी न तो मेंस वनडे वर्ल्ड कप में और न ही IPL विजेता टीम को दी जाती है।
महिला वनडे विश्व कप में इस बार कुल प्राइज मनी 13.88 मिलियन डॉलर है जो भारतीय करेंसी में 123 करोड़ से ज्यादा है। इसमें से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4.48 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे वहीं फाइनल हारने वाली टीम को करीब 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। सेमीफाइनलिस्ट को  10 करोड़मिलेंगे । महिला वनडे विश्व कप सेमीफाइनल खेलने वाली टीमों को 10-10 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।वहीं अगर कोई टीम एक भी मैच नहीं जीत पाती है वो टीम भी यहां से कम से कम 2 करोड़ 50 लाख रुपये जरूर लेकर
जाएगी।

महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्राइज मनी लिस्ट
विजेता: 4,480,000 डॉलर
रनर-अप: 2,240,000 डॉलर
सेमीफाइनलिस्ट: 1,120,000 डॉलर
5वें और छठे नंबर की टीम: 700,000 डॉलर
7वें और 8वें नंबर की टीम: 280,000 डॉलर
ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है जो सर्वाधिक 7 बार वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठा चुका है।भारत को अभी भी अपने पहले ट्रॉफी का इंतजार है।

अब देश की निगाहें महिला क्रिकेट टीम पर
महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी। भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है।हरमनप्रीत कौर को उम्मीद है कि टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच देगी।
विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 13वें विश्व कप में हालात से वाकफियत का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। देश को उप-क्पतान स्मृति मंथाना से काफी उम्मीदें हैं ।

भारत-पाकिस्तान मैच

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें रविवार को कोलंबो मेंआमने -सामने होंगी ।भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच श्रीलंका से 30 सितंबर को गुवाहाटी में खेलेगी।इसके बाद वह अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
इसके बाद भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।यह मैच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा।लीग में उसका सामना इसके बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से होगा।
कहां होगा भारत-श्रीलंका मुकाबला
भारत-श्रीलंका का मैच आज गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा ।इस टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई टीम ने अनुभवी ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू को टीम का कप्तान बनाया है। उनके साथ हर्षिता समरविक्रमा, निलाक्षी डी सिल्वा और अनुश्का संजीवनी जैसी अनुभवी खिलाड़ी को टीम में जगह मिली है।जबकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds