BREAKING

Jalandhar

JALANDHAR के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों को सुरक्षित निकाला गया बाहर,मामले की जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के जालंधर शहर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 10 से 11 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।यह धमकी कुछ स्कूलों के प्रिंसिपल को ई-मेल के जरिए भेजी गई, जबकि कुछ स्कूलों को वॉयस मैसेज के माध्यम से डराया गया।धमकी की जानकारी मिलते ही स्कूलों में चल रही कक्षाएं तुरंत बंद कर दी गईं और एहतियातन लाइटें बुझाकर स्कूल परिसरों को खाली कराया गया। इसके बाद पेरेंट्स को व्हाट्सऐप, फोन कॉल और स्कूल ऐप के जरिए सूचना देकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कहा गया।

समय से पहले की छुट्टी

स्कूलों की सामान्य छुट्टी दोपहर 2:30 बजे होती है, लेकिन धमकी के चलते सुबह 11 बजे ही छुट्टी कर दी गई। अचानक छुट्टी की सूचना मिलने से अभिभावक घबरा गए और अपने-अपने काम छोड़कर तुरंत स्कूल पहुंचे।पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिन प्रमुख स्कूलों को धमकी मिली है, उनमें KMV स्कूल,सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल व IVY वर्ल्ड स्कूल और शिव ज्योति स्कूल,एपीजे स्कूल और मेयर वर्ल्ड स्कूल शामिल हैं।इसके अलावा सोढल एरिया के दो अन्य स्कूलों को भी धमकी मिलने की सूचना है।

पुलिस और एंटी-साबोटाज टीमों की सर्चिंग

धमकी मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ता और एंटी-साबोटाज टीम मौके पर पहुंची और स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली गई। बैरिकेटिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

प्रशासन का बयान: पैनिक की जरूरत नहीं

इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जालंधर की पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर और डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि“10 से 11 स्कूलों को थ्रेट मेल और कॉल मिली हैं। अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। शुरुआती तौर पर सभी मेल फेक लग रहे हैं, लेकिन फिर भी साइबर सेल द्वारा गहन जांच की जा रही है।”उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों को मेल नहीं भी आई है, उन्हें भी अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। सभी स्कूलों की तलाशी देर शाम तक पूरी कर ली जाएगी।

अमृतसर की घटना से जुड़ रहा मामला

गौरतलब है कि दो दिन पहले अमृतसर में भी 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ‘खालिस्तान रेफरेंडम’ ने ली थी। हालांकि उस मामले में भी अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

पुलिस और जिला प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जांच जारी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds