BREAKING

PunjabWorld News

DILJIT DOSANJH: ‘सरदार जी 3’ पर मचे बवाल पर दिलजीत का रिएक्शन , कहा – ‘सिख कभी देश विरोधी नहीं हो सकते ,कॉन्सर्ट में दिलजीत ने दी झंडे को सलामी

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की रिलीज पर हुए विवाद को लेकर टिप्पणी की है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले और हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान मैच पर भी बात की।दिलजीत दोसांझ ने मलेशिया में अपने कॉन्सर्ट में बोलते हुए स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म हमले से पहले शूट हुई थी जबकि मैच बाद में हुआ। जिसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में थीं। ऐसे में दिलजीत दोसांझ का पूरे देश में विरोध हुआ था और उनकी फिल्म को इंडिया में रिलीज होने से रोक दिया गया था। अब पहली बार इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी पर दिलजीत दोसांझ रिएक्ट किया है। उन्होंने इस दौरान भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मैच पर निशाना साधा है।

इस कॉन्सर्ट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमे उनको कहते हुए सुना जा सकता है कि उनके पास देने को कई जवाब हैं, लेकिन उन्होंने अब तक चुप रहने का ही विकल्प चुना। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए कहा, वो मेरे देश का झंडा है हमेशा इसका सम्मान करें’ फिर उन्होंने दर्शकों से कुछ बातें कहने की इजाजत ली

भारत पाकिस्तान मैच पर भड़के दिलजीत दोसांझ
इस दौरान दिलजीत दोसांझ ने मीडिया पर भी तंज कसते हुए बोला कि नेशनल मीडिया ने उन्हें राष्ट्र विरोधी दिखाने की कोशिश की है। पंजाबी और सिख समुदाय कभी भी देश के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वह अब तक क्यों चुप रहे। दिलजीत दोसांझ ने कहा कि उनके पास जवाब हमेशा से थे लेकिन वह चुप रहे। क्योंकि वह फालतू में किसी जहर सी बातों को नहीं लेना चाहते थे।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर मचा बवाल

इस साल की शुरुआत में भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के समय में अपनी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी कलाकार हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए दिलजीत की बहुत आलोचना हुई थी। सरदार जी 3 में नीरू बाजवा, गुलशन ग्रोवर और सपना पब्बी जैसे कलाकार भी थे। अमर हुंदल के डायरेक्शन में बनी सरदार जी-3 फिल्म को 27 जून को विदेशों में रिलीज हुई थी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds