MAHARASHTRA के ठाणे शहर में देर रात ‘ब्लू रूफ क्लब’ में शादी के दौरान लगी भीषण आग,1200 मेहमान निकाले बाहर सुरक्षित

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घोड़बंदर रोड स्थित ओवला इलाके के फेमस ‘द ब्लू रूफ क्लब’ बैंक्वेट हॉल में शादी के रिसेप्शन के दौरान अचानक भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी 1000 से 1200 मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

रात 11 बजे लगी आग

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी के अनुसार, आग गुरुवार रात करीब 11 बजे लगी। क्लब के लॉन में एक केबिन के बाहर रखे मंडप सजावट के सामान में अचानक आग भड़क उठी। उस समय बैंक्वेट हॉल में शादी का रिसेप्शन चल रहा था।आग की लपटें उठते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता से सभी मेहमानों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया।

एक घंटे में आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और एक रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आधी रात तक आग पर काबू पा लिया गया।फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट या आतिशबाजी (फायरवर्क्स) को आग की वजह माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है। आग से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है।

 

Exit mobile version