BREAKING

Maharashtra

MAHARASHTRA के भिवंड़ी में रंगाई कारखाने में लगी भीषण आग, इलाके में फैला काला धुआं,बचाव कार्य लगातार जारी

मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी में शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह एक रंगाई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग सरावली MIDC  इलाके में स्थित मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी में लगी, जहां कपड़ों की रंगाई का काम होता है। घटना सुबह करीब 9:15 बजे के आसपास की बताई जा रही है। आग की सूचना मिलते ही भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर और ठाणे से दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।भिवंडी निजामपुर सिटी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन (BNCMC) की आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख ने बताया कि शुरूआत में हमने दमकल विभाग की दो गाड़ियां भेजी गई थीं, लेकिन आग की तीव्रता बढ़ने पर ठाणे और कल्याण से ओर दमकल विभाग कीगाड़ियां मगवाई गई। फायर कर्मियों ने बताया कि आग इतनी भीषण है कि उस पर काबू करना अभी तक जारी है।अभी तक किसी के भी हताहत या घायल होने की कोई सूचना नही मिली है। करने का अभियान जारी है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अभी भी फैक्ट्री के अंदर फंसे हो सकते हैं।

आग की लपटें दिखी दूर तक

मिली जानकारी के अनुसार मंगल मूर्ति डाइंग कंपनी की इमारत तीन मंजिला इमारत है।फैक्ट्री में कपड़ों की रंगाई का काम होता है और वहां बड़ी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल्स और मशीनरी मौजूद थी, जिसकी वजह से आग ने तेजी से पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।आग इतनी भयंकर थी कि धुंए का काला गुबार दूर तक दिखाई दे रहा था।एहतियात के लिए आसपास की फैक्ट्रियों व दफ्तरों को खाली करवाया गया।

दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई

आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची।मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी, कल्याण-डोंबिवली और उल्हासनगर महानगरपालिकाओं की फायर ब्रिगेड को एक साथ जुटना पड़ा। आग को फैलने से रोकने के लिए लगातार पानी और फोम का छिड़काव किया जा रहा है।फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट या केमिकल रिएक्शन जैसी किसी तकनीकी वजह से आग लगी हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।आग के चलते फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। नुकसान का सटीक आंकड़ा आग पूरी तरह बुझने और मलबा हटाने के बाद ही लगाया जा सकेगा।आपदा प्रबंधन दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।

 

 

आग पर काबू के लिए प्रयास जारी

भिवंडी की आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है, लेकिन दमकलकर्मी लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और आग के फैलाव को रोक लिया गया है।प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और फिलहाल आग पर काबू पाने का अभियान जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds