उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में गुरुवार को हुए धमाके ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। पहले धमाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि जांच के लिए मौके पर पहुंची टीम के सामने ही दूसरा धमाका हो गया। इस दूसरे धमाके में लेखपाल आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल उसे लखनऊ रेफर किया गया है और हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पहला ब्लास्ट – एक ही परिवार खत्म
पूराकलंदर थाना क्षेत्र के रहने वाले राम कुमार गुप्ता के घर गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में राम कुमार गुप्ता, उसके तीन छोटे बच्चे और एक कर्मचारी की मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा मकान मलबे में तब्दील हो गया। आसपास के लोग दहशत में आ गए और इलाके में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।
जांच के दौरान हुआ दूसरा धमाका
पहले धमाके के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची। मलबा हटाने का काम JCB से शुरू ही हुआ था कि अचानक एक और जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके में लेखपाल आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि JCB मशीन तक क्षतिग्रस्त हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि धमाके के बाद अधिकारी और लोग वहां से भागते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
डेढ़ साल पहले भी हुआ था ब्लास्ट
यह घटना और भी चौंकाने वाली इसलिए है क्योंकि राम कुमार गुप्ता के घर में लगभग डेढ़ साल पहले भी ब्लास्ट हुआ था। उस समय उसकी पत्नी, मां और गांव की एक बच्ची की मौत हो गई थी। तब भी उसका मकान पूरी तरह ढह गया था। इसके बाद उसने गांव के बाहरी छोर पर दूसरा मकान बनाया और वहीं रहना शुरू किया।
पटाखों का अवैध कारोबार या सिलेंडर?
गांववालों के अनुसार, राम कुमार गुप्ता का परिवार लंबे समय से पटाखों से जुड़ा अवैध कारोबार करता था। हालांकि प्रशासन ने शुरुआती जांच में कहा कि धमाका सिलेंडर फटने की वजह से हुआ होगा। बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि अगर सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था, तो दूसरा धमाका कैसे हुआ? क्या घर में भारी मात्रा में पटाखे और बारूद रखा गया था? या फिर इसके पीछे कोई और वजह है? इन सभी बिंदुओं पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
घटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत अधिकारियों को सतर्क रहने और लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से इस पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है। उच्च अधिकारियों के साथ घटना की समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है।
धमाका इतना तेज कि घर ढह गया
स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरा मकान जमींदोज हो गया और मलबा दूर-दूर तक बिखर गया। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और फॉरेंसिक टीम लगातार जांच कर रही है। फिलहाल पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
स्थानीय लोगों में दहशत
लगातार दो बड़े धमाकों के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि राम कुमार गुप्ता लंबे समय से पटाखे और बारूद का अवैध काम करता था और कई बार लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई थी। अब एक ही परिवार के कई सदस्यों की मौत और प्रशासनिक अधिकारियों के घायल होने से मामला और भी संवेदनशील हो गया है।
अयोध्या में हुए इस डबल ब्लास्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं – क्या ये हादसा सिर्फ सिलेंडर ब्लास्ट था या इसके पीछे पटाखों का अवैध कारोबार जिम्मेदार है? आखिर कैसे जांच के दौरान दूसरा धमाका हो गया? इन सवालों के जवाब फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे।