RAJSTHAN: पाली में दर्दनाक बस हादसा, रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास पलटी बस, 2 मासूम बच्चियों की मौत, 28 लोग घायल और 10 की हालात गंभीर

राजस्थान के पाली में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। यह हादसा रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा गांव के पास हुआ। इस हादसे में 2 मासूम बच्चियों की मौत हो गई, जबकि 28 यात्री गंभीर रुप से घायल हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां कुछ लोगों की हालात गंभीर बनी हुई है।

ये बस निबेहेड़ा से जैसलमेर की ओर जा रही थी ।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस चालक ने खारड़ा के पास एक मोड़ पर जाकर बस का नियंत्रण खो दिया।जिससे बस सड़क से उतरकर पलट गई ।इस हादसे के बाद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और यात्रियों की बस से बाहर निकाला।बताया जा रहा कि बस की शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई ।हादसे मे 2 बच्चियों की मौत हो गई जिनकी उम्र 8 और 10 साल बताई जा रही है।

10 यात्रियों की हालात गंभीर

मिली जानकारी अनुसार घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया और अन्य ड़ाक्टरों की घायलों के इलाज के लिए डयूटी लगाई गई है ।बताया जा रहा है कि 10 घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।जिन्हे ICU में भर्ती करवाया गया है।घायल यात्री के अनुसार बस की गति बहुत तेज थी जिसके चलते बस सड़क पर पलट गई। सब कुछ उल्टा दिखाई देने लगा।

बस की खराब स्थिति के चलते हुए हादसा

हादसे के बाद रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है और बस की स्थिति भी बहुत खराब थी।पुलिस ने चालक को अपनी हिरासत में लिया है और बस को भी अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि इस हादसे की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द ही कारर्वाई की जाएगी।

.

 

Exit mobile version