CIA की बड़ी कार्रवाई पलवल में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, गोपनीय सूचनाएं भेजने का आरोप, मोबाइल से मिले सबूत देशद्रोह की धाराओं में केस दर्ज

हरियाणा की पलवल जिला में पुलिस की खुफिया एजेंसी (CIA) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में आलीमेव गांव निवासी 35 वर्षीय तौफिक को गिरफ्तार किया है। तौफीक पर आरोप है कि वो भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को भेज रहा था। पुलिस को आरोपी के मोबाइल से अहम सबूत मिले हैं।

खुफिया ब्यूरो से CIA को गुप्त सूचना मिली थी कि आलीमेव गांव निवासी तौफिक देश विरोधी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। वह वॉट्सऐप के जरिये भारतीय सैन्य गतिविधियों से जुड़ी गोपनीय जानकारी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक कर्मचारी को उपलब्ध करा रहा है। गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच के दौरान आरोपी की गतिविधियों के बारे में पुष्टि होने पर शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

कई लोगों को पाकिस्तान भिजवा चुका

बताया जा रहा है कि आरोपी तौफिक तीन-चार वर्ष पहले पाकिस्तान अपनी रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान गया था ।उसी समय तौफिक की मुलाकात पाकिस्तान दूतावास में काम करने वाले एक कर्मचारी से हुई। पाकिस्तान से आने के बाद तौफिक उससे मिलने दिल्ली भी गया। उसके बाद वे दोनों वॉटसऐप से चैट करने लगे। आरोपी लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा लगवाने के लिए बोलता था। आरोपी कई लोगों का वीजा लगवाकर उन्हें पाकिस्तान भिजवा चुका है।

आरोपी के मोबाइल की वॉटसऐप चैट में एक सैनिक का ब्योरा पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी को भेजने के सबूत मिले हैं। आरोपी के मोबाइल में कई पाकिस्तानी नंबर भी दर्ज मिले हैं।आरोपी वॉटसऐप के जरिए ही पाकिस्तानियों से बात करता था। पुलिस आरोपी के फोन की जांच कर रही है

हथीन रोड से आरोपी को किया गिरफ्तार

पलवल की CIA टीम ने शुक्रवार को हथीन रोड के पास से तौफीक को  गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तौफिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने फोन से कुछ चैट डिलीट भी कर रखी थी। उसके फोन में पाकिस्तान के कई नंबर सेव पाए गए हैं। पुलिस ने पलवल शहर थाने में तौफिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट, 1923 और देशद्रोह की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

पाक जाने वाले एजेंसियों के रडार पर

पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी लोगों को अपने जाल में फंसाकर देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी लेने में जुटे हैं। पाकिस्तान उच्चायोग के संपर्क में रहने वाले संदिग्ध लोग खुफिया एजेंसियों के रडार पर रहते हैं। देश का बंटवारा होने के बाद काफी संख्या के लोग पाकिस्तान चले गए थे, जबकि उनके कुछ परिजन भारत में रह गए थे। इस वजह से लोगों को पाकिस्तान और भारत आना-जाना लगा रहता है। इस वजह से स्थानीय लोगों के संपर्क में पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी आ जाते हैं। इससे पूर्व भी उच्चायोग के कर्मचारी इस तरह लोगों को अपने जाल में फंसाते रहे हैं।

 

Exit mobile version