CHARKHI DADRI NEWS: पुलिसकर्मियों की गैरजिम्मेदाराना हरकत, दिवाली से पहले शराब व मिठाई बांटने का वीडिय़ो हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई, SHO को किया निलंबित

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस कर्मचारियों द्वारा दिवाली से पहले शराब और मिठाई बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।यह घटना लघु सचिवालय के परिसर से सामने आई है, जिसमें दादरी सिटी थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मी वर्दी में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में पुलिस की सरकारी गाड़ी के अलावा निजी गाड़ियां भी दिखाई दे रही हैं। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी मिठाईयों और शराब की बोतलें बैग में डालते हुए लघु सचिवालय के अंदर जाते नजर आ रहे हैं।

इस घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) अर्श वर्मा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिटी थाना प्रभारी PSI सन्नी को निलंबित कर दिया और उन्हें लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए। दादरी के DSP मुख्यालय धीरज कुमार ने रविवार को इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो का विवरण

वीडियो में देखा जा सकता है कि दो गाड़ियों के पास सात लोग खड़े हैं, जिनमें तीन पुलिसकर्मी और चार सिविल ड्रेस में लोग हैं। वीडियो बिल्डिंग के पहले फ्लोर से खिड़की के माध्यम से शूट किया गया है। स्कॉर्पियो गाड़ी से एक पुलिसकर्मी मिठाई का डिब्बा निकालकर दूसरे कर्मचारी के पॉलिथीन में डालता है। वहीं, टाटा पंच गाड़ी के पास एक पुलिसकर्मी हाथ में डायरी लेकर खड़ा है और उसके पास खड़े अन्य लोग भी पॉलिथीन में सामग्री पकड़ते हैं।

इसके बाद वह पुलिसकर्मी टाटा पंच गाड़ी से शराब की बोतल निकालता है और उसे स्कॉर्पियो गाड़ी के पास लेकर काली शर्ट पहने व्यक्ति के पॉलिथीन में डाल देता है। इस दौरान बाकी लोग उसके पीछे-पीछे चलते हैं। इसके बाद कुछ देर सभी लोग आपस में बातचीत करते हैं और फिर बिल्डिंग की तरफ चले जाते हैं।

SP अर्श वर्मा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आते ही जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त जिला घोषित होने के बावजूद पुलिसकर्मियों का यह रवैया गंभीर है और ऐसा व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

समाज में उठ रहे सवाल

लोग इस घटना पर सवाल उठाते हुए कह रहे हैं कि जब दादरी को नशामुक्त जिला घोषित किया गया है, तब पुलिस का ऐसा रवैया होना बेहद गंभीर है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने पुलिस कर्मियों की इस हरकत की आलोचना की है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि यदि पुलिस ही नियमों का उल्लंघन कर सकती है, तो आम नागरिकों से कानून का पालन कराने का दावा कैसे किया जा सकता है।

दिवाली के उत्सव के बीच इस घटना ने चरखी दादरी पुलिस के प्रति जनता के विश्वास को झकझोर दिया है। वीडियो सामने आने के बाद SHO को निलंबित कर दिया गया है और अन्य कर्मचारियों की जांच जारी है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि चाहे कोई भी हो, अगर पुलिसकर्मी गलत कार्य करेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Exit mobile version