BREAKING

DelhiIndia

RAHUL GANDHI PRESS CONFERENCE:भारत का लोकतंत्र हुआ हाइजैक , सरकार व कोर्ट पर नही रहा यकीन

RAHUL GANDHI PRESS CONFERENCE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “सबसे पहले, यह एच-बॉम्ब नहीं है, एच-बॉम्ब आने वाला है। यह सिर्फ एक और कदम है जो देश के युवाओं को यह दिखाने के लिए है कि चुनावों में हेरफेर कैसे हो रहा है।” उन्होंने कहा कि टारगेट करके वोटरों के नाम हटाए गए। मैं बताऊंगा वोट का खेल कैसे हुआ।

उन्होंने कर्नाटक की आलंद लोकसभा सीट को ब्योर पेश करते हुए वोट चोरी के आरोप लगाए। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम सूबतों के साथ जनता के सामने अपनी बात रखेंगे। चुनाव आयोग संस्थागत रूप से लाखों वोटर्स को टारगेट करके उनेक नाम हटा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के आनंद में 2023 के चुनाव में किसी ने 6018 वोट डिलीट किए।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं पुख्ता सबूतों के साथ कह रहा हूं कि देश का दलित और OBC इनके निशाने पर हैं। मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है। मैं अपने संविधान की रक्षा करूंगा। राहुल ने कहा कि आलंद में 6018 वोट खत्म किए गए। राहुल गांधी ने कहा कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार वोट चोरी के आरोपियों को बचा रहे हैं। वह लोकतंत्र के हत्यारों को बचा रहे हैं। देश के युवाओं को यह हकीकत जाननी चाहिए।

फर्जी वोट जोड़े गए : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र के राजौरा में फर्जी वोट जोड़े गए. कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए।

राहुल ने कहा- हाइड्रोजन बम के बाद मोदी चेहरा नहीं दिखा पाएंगे

राहुल गांधी ने 1 सितंबर को, बिहार में अपने वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन कहा था- वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है। एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। इसके बाद 11 सितंबर को अपने संसदीय क्षेत्र में कहा था, ‘हम वोट चोरी के डायनामिक एक्सप्लोसिव (धमाकेदार) सबूत देंगे।’

 मैं वह व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता है : राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता और काग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं इस मंच से ऐसी कोई बात नहीं कहने वाला जो 100 प्रतिशत सच पर आधारित न हो। मैं वह व्यक्ति हूं जो अपने देश से प्यार करता है, अपने संविधान से प्यार करता है, लोकतांत्रिक प्रक्रिया से प्यार करता है। उसी प्रक्रिया की रक्षा कर रहा हूं। मैं यहां ऐसी कोई बात नहीं कहूंगा जो 100 प्रतिशत सबूत पर आधारित न हो, जिसे आप खुद परख न सकें।”

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds