BREAKING

Delhi

Online Betting App Case के मामले में नेहा शर्मा हुई आज दिल्ली के ED मुख्यालय में पेश, ऑनलाइन बेटिंग एप केस में की गई पूछताछ

ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफ़ॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर आ गई हैं। मंगलवार को नेहा शर्मा नई दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुईं, जहां उनका बयान प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत दर्ज किया जा रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, नेहा शर्मा पर आरोप है कि वे कुछ एंडोर्समेंट के जरिए 1xBet प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ी हुई थीं। जांच एजेंसी यह पता लगाने में जुटी है कि क्या इन विज्ञापनों के बदले किए गए भुगतान विदेशी बिचौलियों  के जरिए लेयर्ड ट्रांजैक्शन  में किए गए थे ताकि धन के सोर्स को छुपाया जा सके।1xBet मनी लॉन्ड्रिंग केस में इससे पहले कई बड़ी बॉलीवुड और क्रिकेट हस्तियों से भी पूछताछ हो चुकी है।जिनमें उर्वशी रौतेला,सोनू सूद व शिखर धवन और सुरेश रैना,युवराज सिंह,रॉबिन उथप्पा,मिमी चक्रवर्ती व अंकुश हाजरा शामिल हैं।ईडी ने पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अटैच कर चुकी है।ईडी के मुताबिक, 1xBet भारत में बिना किसी सरकारी अनुमति के ऑपरेट हो रहा था।

यह प्लेटफ़ॉर्म सोशल मीडिया,ऑनलाइन वीडियो और प्रिंट मीडिया के जरिए भारतीय यूज़र्स को टारगेट करता था।इसके लिए सरोगेट ब्रांडिंग, विज्ञापन और ग्लैमरस प्रमोशन का इस्तेमाल किया जाता था।हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत में रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए नया कानून लाया है। इसी के बाद ईडी ने सट्टेबाजी से जुड़े नेटवर्क पर कार्रवाई तेज की है।फिलहाल ईडी पूछताछ के बाद नेहा शर्मा की भूमिका को लेकर आगे का कदम तय करेगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds