पूर्णिया में मंदिर हमलाःदुर्गा मंदिर में तोड़ी मां की मूर्ति, मुस्लिम युवक गिरफ्तार ,बैस में लगी धारा 144

पूर्णिया जिले के बैसा प्रखंड के अनगढ थाना के मजगामा गांव मे दुर्गा मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर दिया गया है। प्रतिमा खंडित करने वाले आरोपी एक मुस्लिम युवक एहतशाम को पकड़कर लोगों ने जमकर पिटाई की। उसके बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया है।

DIG प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले में एक पक्ष से एक आरोपी मूर्ति तोड़ने वाले एहतशाम और दूसरे पक्ष से हंगामा करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। स्थिति अभी सामान्य है। आरोपी को भीड़ से बचाने के लिए पुलिस ने चार राउंड फायरिंग भी की । वहीं, उग्रभीड़ ने वहां हंगामा तोड़फोड़ और आगजनी भी की ,जिसमें एक दुकान में आग लग गई।

DIG ने कहा कि खंडित मूर्ति को वहां से हटाकर वहां नई मूर्ति लगाई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही डीआईजी डीएम एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद हालात को कंट्रोल किया है। घटनास्थल पर 144 लगा दी गई है। पुलिस लोगों  से सोशल मीडिया पर अफवाह नहीं फैलाने की अपील कर रहा है।

 

Exit mobile version