पुलिस ने धर दबोचे 2 नशा तस्कर1,2 किलो अफीम पुलिस ने की बरामद ,NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

पंजाब के अमृतसर में पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ा लगाम कसते हुए तकरीबन 12 किलो अफीम की खेप बरामद की है।

नशा तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश पंजाब पुलिस लगातार कर रही है और कहीं ना कहीं कामयाब होती नजर भी आ रही है। पंजाब के अमृतसर में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 किलोग्राम अफीम ओर 5 हजार के करीब ड्रग मनी को बरामद किया। पुलिस की माने तो गोल्डन गेट पर पुलिस ने नाकेबंदी की हुई थी और दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की माने तो नशे की ये खेप उत्तर प्रदेश के बरेली से लाइ जा रही थी जिसे पंजाब में सप्लाई किया जाना था। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जांच में आगे ये पता चला है कि आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ हैरी और उसका भाई गुरप्रीत सिंह पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। जिस दौरान उससे 7 किलो के करीब अफीम बरामद की गई थी। बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है और नशे के इस उलझे हुए जाल को सुलझाने की कोशिशें कर रही है।

Exit mobile version