BREAKING

India

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ जारी, एक सैनिक शहीद व 2 पुलिसकर्मी घायल , सुरक्षा बलों का सर्च आपरेशन जारी

शुक्रवार रात करीब 8 बजे सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान वहां छिपे जैश के 2-3 आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

उधमपुर के ऊंचाई वाले एक सुदूर वन क्षेत्र में सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सेना व पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौपरान एक सैनिक गौली लगने से घायल हो गया। सैनिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार सुबह सैनिक की मौत हो गई। वहीं एसपीओ समेत दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मुठभेड़ दूदू-बसंतगढ़ और डोडा के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में हो रही है।

मुठभेड़ वाले इलाके में रातभर कड़ी घेराबंदी कर शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। उधमपुर और डोडा दोनों तरफ से हवाई निगरानी के लिए ड्रोन, हेलिकॉप्टर और जमीन पर खोजी कुत्तों से लैस फोर्स आतंकियों की तलाश कर रही है।जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आतंकियों की तलाश में एक ऑपरेशन किश्तवाड़ में भी चलाया गया, जहां शुक्रवार रात से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है।

कुलगाम मुठभेड़ की गूंज-

यह घटना ऐसे समय हुई है जब हाल ही में 8 सितंबर को कुलगाम जिले के गुड्‌डर इलाके में हुए ऑपरेशन में भी 2 जवान शहीद हो गए थे। उस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी मारे गए थे, जिनमें से एक शोपियां का आमिर अहमद डार और दूसरा विदेशी आतंकी रहमान भाई था। आमिर का नाम सुरक्षा एजेंसियों की 14 वांछित आतंकियों की सूची में शामिल था।

जम्मू-कश्मीर के IGP न अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि पुलिस SGO सेना का संयुक्त आँपरेशन जारी है।वहीं किश्तवाड़ में सर्च जारी है।वहां अब भी रह-रहकर गोलीबारी जारी है।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा व्यवस्था सख्त

इस मुठभेड़ के बाद उधमपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। खासकर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। सुरक्षाबलों ने रातभर इलाके को घेरकर रखा और सुबह होते ही फिर से ऑपरेशन शुरू किया। इस अभियान में ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है।
इलाके में 2-3 आतंकी छिपे होने की आशंका है। सेना और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मिलकर संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दे रहे हैं।

आतंकियों की तलाश जारी

किश्तवाड़ में भी आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। जहां शुक्रवार रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। अधिकारियों ने बताया कि उधमपुर इलाके में जैश के 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं। ये आतंकी लंबे समय से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया। इसी इनपुट के आधार पर श्रीनगर समेत घाटी के आठ स्थानों पर NIA और पुलिस ने छापेमारी की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds