BREAKING

DelhiIndia

अब डॉक्टर की पर्ची के बिना मेडिकल स्टोर से कफ सिरप नहीं मिलेगी

कफ सिर्फ पिने से कई बच्चो की मौत  की खबर ने पुरे देश को हिलाकर रख दिया  लगभग 24 मौतों  का आकड़ा जिसके बाद कोई डॉक्टरों की गिरफतारी हुई लेकिन अब केंद्र सरकारने बढ़ा फैसला लिया है कफ सिर्फ को लेकर नए नियम बनाए गए है

क्योंकि कई कफ सिरप में घातक रसायन—DEG    डायथिलीन ग्लाइकॉल(Diethylene Glycol,)और EG Ethylene Glycol एथिलीन ग्लाइकॉल  पाए गए थे।

इन्हीं रसायनों की वजह से गाम्बिया, उज्बेकिस्तान, कैमरून और भारत में कई बच्चों की मौत हुई।

सरकार ने कफ सिरप को उस लिस्ट से हटा दिया है जिसमें बिना लाइसेंस और बिना सख्त निगरानी के दवाएं बिक जाती थीं।

अब मेडिकल स्टोर को—

डॉक्टर की पर्ची देखनी होगी हर प्रिस्क्रिप्शन का रिकॉर्ड रखना होगा कफ सिर्फ और गुणवत्ता जांच के कड़े नियमो का पालन करना होगा

सरकार का कहना है—

बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।बिना सलाह के दवा देना गलत है और कई लोग कफ सिरप का नशे के लिए भी इस्तेमाल कर रहे थे।

मतलब साफ है:

अब खुद से दवा लेना बंद,पहले डॉक्टर की सलाह—फिर दवा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds