कफ सिर्फ पिने से कई बच्चो की मौत की खबर ने पुरे देश को हिलाकर रख दिया लगभग 24 मौतों का आकड़ा जिसके बाद कोई डॉक्टरों की गिरफतारी हुई लेकिन अब केंद्र सरकारने बढ़ा फैसला लिया है कफ सिर्फ को लेकर नए नियम बनाए गए है
क्योंकि कई कफ सिरप में घातक रसायन—DEG डायथिलीन ग्लाइकॉल(Diethylene Glycol,)और EG Ethylene Glycol एथिलीन ग्लाइकॉल पाए गए थे।
इन्हीं रसायनों की वजह से गाम्बिया, उज्बेकिस्तान, कैमरून और भारत में कई बच्चों की मौत हुई।

सरकार ने कफ सिरप को उस लिस्ट से हटा दिया है जिसमें बिना लाइसेंस और बिना सख्त निगरानी के दवाएं बिक जाती थीं।
अब मेडिकल स्टोर को—
डॉक्टर की पर्ची देखनी होगी हर प्रिस्क्रिप्शन का रिकॉर्ड रखना होगा कफ सिर्फ और गुणवत्ता जांच के कड़े नियमो का पालन करना होगा
सरकार का कहना है—
बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।बिना सलाह के दवा देना गलत है और कई लोग कफ सिरप का नशे के लिए भी इस्तेमाल कर रहे थे।
मतलब साफ है:
अब खुद से दवा लेना बंद,पहले डॉक्टर की सलाह—फिर दवा।









