मुंबई की बीती रात संगीत और जोश से सराबोर रही, जब ग्लोबल म्यूजिक सेंसेशन और ग्रैमी अवॉर्ड विनर एनरिक इग्लेसियस (Enrique Iglesias) ने अपनी मनमोहक परफॉर्मेंस से फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित MMRDA ग्राउंड में हुए इस भव्य कॉन्सर्ट में करीब 25,000 से अधिक फैंस ने शिरकत की। माहौल ऐसा था कि पूरा ग्राउंड एनरिक के गीतों और तालियों की गूंज से थर्रा उठा।

एनरिक का तीसरा भारत दौरा
50 वर्षीय लैटिन पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस का यह भारत में तीसरा दौरा था। वे पहली बार साल 2000, फिर 2012 में ‘यूफोरिया वर्ल्ड टूर’ के दौरान भारत आए थे। लगभग 13 साल बाद उन्होंने एक बार फिर अपने भारतीय फैंस के बीच वापसी की और मुंबई में म्यूज़िक की एक ऐतिहासिक रात रच दी।बुधवार की शाम एनरिक रात करीब 8:30 बजे मंच पर अपने बैंड के साथ पहुंचे। ब्लैक आउटफिट, अपनी सिग्नेचर कैप और चार्मिंग स्माइल के साथ जैसे ही उन्होंने “नमस्ते मुंबई” कहकर दर्शकों का अभिवादन किया, पूरा ग्राउंड जयकारों से गूंज उठा।
एनरिक के हिट्स ने बांधा जादू
एनरिक की परफॉर्मेंस लगभग 90 मिनट तक चली, जिसमें उन्होंने अपने कुछ आइकॉनिक हिट्स जैसे —‘Hero’, ‘Bailamos’, ‘Be With You’, ‘Heartbeat’, ‘Súbeme La Radio’, ‘Freak’, ‘Cuando Me Enamoro’, ‘Baby I Like It’ — को अपनी ऊर्जा से भर दिया।हर गाने पर हजारों दर्शक झूम उठे, मोबाइल फ्लैश लाइट्स की रोशनी में माहौल किसी इंटरनेशनल म्यूज़िक फेस्टिवल से कम नहीं लग रहा था।
बॉलीवुड स्टार्स ने लगाया ग्लैमर का तड़का
एनरिक के इस बहुप्रतीक्षित कॉन्सर्ट में बॉलीवुड के कई सितारे भी पहुंचे और उन्होंने भी म्यूज़िक की इस रात का भरपूर आनंद लिया।मलाइका अरोड़ा, रकुल प्रीत सिंह – जैकी भगनानी, विद्या बालन, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी, सोफी चौधरी, डिनो मोरिया और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स एनरिक के गानों पर थिरकते नजर आए।एक वीडियो में मलाइका अरोड़ा को एनरिक के प्रसिद्ध गीत “Hero” पर झूमते हुए देखा गया, जबकि विद्या बालन “Rhythm Divine” के दौरान गुनगुनाती दिखाई दीं।
ग्लोबल आइकन, इंडियन कनेक्शन
एनरिक ने स्टेज पर फैंस को धन्यवाद देते हुए कहा-“थैंक यू… बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं पहली बा र2000 में यहां आया था। यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है।”उनकी इस बात पर दर्शक झूम उठे। भारत के प्रति उनका यह अपनापन दर्शकों के दिलों को छू गया।
संगीत, स्टारडम और जुनून की यादगार रात
यह कॉन्सर्ट सिर्फ एक म्यूज़िकल नाइट नहीं बल्कि एक सांस्कृतिक उत्सव बन गया जहां संगीत, बॉलीवुड और ग्लोबल स्टारडम ने एक साथ मंच साझा किया।एनरिक की आवाज़, उनका करिश्मा और दर्शकों का जोश मिलकर इस रात को मुंबई के म्यूज़िक कैलेंडर का ऐतिहासिक पल बना गया।कॉन्सर्ट की क्लिप्स सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रही हैं। फैंस एनरिक के लाइव गानों के साथ गुनगुनाते, नाचते और “नमस्ते मुंबई” के उनके अभिवादन को रिप्ले करते नहीं थक रहे।