BREAKING

PakistanUSA

डोनाल्ड ट्रंप से मिले पाकिस्तानी नेता .ट्रंप ने शरीफ और मुनीर को कराया इंतजार ,पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुई डील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की वॉइट हाउस दौरे का ढोल ये दोनों नेता मिल कर पीट रहे थे, वह तो एक फ्लॉप शो निकला, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्र-पति ट्रंप ने इन्हें लंबा इंतजार करवाया।

एक्सपर्ट कि अगर माने तो शहबाज शरीफ को राजकीय यात्रा वाला प्रोटकॉल भी नहीं मिला और ट्रंप ने उनके स्वागत के लिए एक सैन्य अधिकारी को भेज दिया। ट्रंप की हर दूसरे विश्व नेता से मुलाकात के वीडियो और तस्वीरें जारी होती हैं, लेकिन यहां पूरी तरह ब्लैक आउट रहा। यहीं नहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और शक्तिशाली सेना प्रमुख को ट्रंप से मुलाकात के लिए आधे घंटे तक इंतजार कराया गया। इस दौरान दोनों बगल के कमरे में बैठे रहे। दक्षिण एशिया मामले के विश्लेषक माइकल कुगलमैन ने शरीफ के दौरे को राजकीय यात्रा ही नहीं माना है। कुगलमैन ने एक्स पर लिखा, कुछ लोग डीसी में शरीफ/मुनीर को भारी प्रोटोकॉल की बात कर रहे हैं। मैं इससे सहमत नहीं हूं। प्रधानमंत्री का स्वागत एक अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने किया था। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल को एंड्रयूज एयर फोर्स बेस से वॉइट हाउस तक की यात्रा के लिए अपेक्षित मानक काफिले का स्वागत मिला। उन्होंने आगे लिखा, प्रोटोकॉल सामान्य था। यह कोई राजकीय यात्रा नहीं थी।

शहबाज शरीफ न्यूयॉर्क से वाशिंगटन एक संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे थे। शहबाज शरीफ की व्हाइट हाउस में एंट्री दोपहर बाद 4:52 बजे हुई, जहां वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान ट्रंप कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत कर रहे थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। शहबाज और मुनीर के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारे पास शानदार लीडर आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल बहुत ही बेहतरीन शख्स हैं और प्रधानमंत्री भी। वे दोनों आ रहे हैं और शायद अभी यहां पहुंच भी चुके हों। मुझे नहीं पता क्योंकि हमें थोड़ी देर हो गई है। हो सकता है वो लोग ऑफिस में ही हों।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय शरीफ और मुनीर बगल के कमरे में मौजूद थे लेकिन फिर भी ट्रंप ने उन्हें लंबा इंतजार कराया।

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता भी हुआ है और पाकिस्तान को इससे क्या हासिल हुआ है आइए ये भी जान लेते हैं।

पाकिस्तानी आयात पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा और अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडार को विकसित करने में मदद करेगा। 2024 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 10.1 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 की तुलना में 6.3 प्रतिशत ज्यादा है। 2024 में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ माल का कुल व्यापार 7.2 बिलियन डॉलर रहा। इसमें अमेरिका से पाकिस्तान को निर्यात 2.1 बिलियन डॉलर था, जो 2023 से 3.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पाकिस्तान से अमेरिका को आयात 5.1 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 से 4.8 प्रतिशत ज्यादा है। 2024 में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 से 5.9 फीसदी ज्यादा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds