आज से मां शक्ति की आराधना के पर्व की शुरुआत हो चुकी है। मंदिर माँ के जयकारों से गूंज रहे हैं तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में पूर्जा अर्चना की।
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ श्री माता मनसा देवी के चरणों में शीश नवाया और मां का आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन में भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि नवरात्र जैसे पावन पर्व समाज में आस्था, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। बता दें कि CM सैनी ने सुबह सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रदेशवासियों को नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने लिखा था कि माँ अम्बे का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और हरियाणा सहित पूरे देश में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द का संचार हो

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन सोमवार को पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। विधि-विधान से श्रद्धालुओं मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और उपवास रखा।
कई श्रद्धालुओं ने कलश स्थापना कर नौ दिन के देवी पाठ का आयोजन शुरू किया। श्रद्धालुओं ने नारियल, चुनरी और फूल चढ़ाकर पूजा की। मंदिरों में अगरबत्ती-कपूर से आरती की गई। नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना के साथ होती है और मां दुर्गा के पहले स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की जाती है. कहते हैं सच्चे मन से आराधना करने से मां अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
शारदीय नवरात्रि में अखंड ज्योति जलाना देवी दुर्गा की उपासना का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. इसे निरंतर जलाकर रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और नकारात्मक प्रभाव या दोष दूर होते हैं.









