दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण पर माननिये सुप्रीम कोर्ट अब बहुत सख्त हो गया है।माननिये सुप्रीम कोर्ट मे हुई सुनवाई में माननिये कोर्ट ने साफ कहा कि ये मुद्दा लगातार निगरानी की मांग करता है। माननिये सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 3 दिसंबर को तय कर दी है।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस सूर्यकांत जी ने कहा—
“न्यायपालिका के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है। सबको पता है कि दिल्ली-NCR के हालात खतरनाक हैं। असली सवाल ये है कि समाधान क्या हैं।”
माननिये कोर्ट ने कहा कि प्रदूषण के कारणों को पहचानना होगा और इसका असली हल विशेषज्ञ ही दे सकते हैं।
‘


माननिये कोर्ट की सहयोगी वकील अपराजिता सिंह ने बताया कि दिल्ली-NCR में हालात इतने खराब हैं कि ये स्वास्थ्य आपातकाल जैसी स्थिति बन गई है।इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि किसी एक आदेश से हवा तुरंत साफ नहीं हो सकती,लेकिन ये देखना जरूरी है कि सरकार और कमेटियाँ प्रदूषण रोकने के लिए क्या-क्या कदम उठा रही हैं।माननिये सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दीपावली के समय तो ये मामला आता ही है,लेकिन अब इसे नियमित रूप से मॉनिटर करना बहुत जरूरी है।









