भारत और पाकिस्तान एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप की शुरुआत साल 1984 में हुई थी। एशिया कप 2025 टूर्नामेंट का 17वां एडिशन है। 2016 में पहली बार और 2022 में दूसरी बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था। एशिया कप 2025 टी-20 फॉर्मेट का तीसरा मौका है। 41 साल के एशिय कप के इतिहास में पहली बार दोनों टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी ।
यह मैच दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। जिसका टाँस 7.30 बजे होगा। भारतीय टीम में इस मुकाबले के लिए दो बदलाव हो सकते हैं।इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेटरों ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए ।
हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या ने इस मैच में एक कीर्तिमान बनाया और भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए।
अभिषेक शर्मा का रिकार्ड
अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 मेंस अब तक 19 छक्के लगा दिए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक बहुराष्ट्रीय टी20 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में सर्वाधिक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था। उन्होंने 2024 टी20 विश्व कप में 15 छक्के लगाए थे। अभिषेक के गुरु युवराज सिंह ने 2007 टी20 विश्व कप में 12 छक्के लगाए थे। अभिषेक इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं।
दोनों देशों की टीमों के खिलाड़ी धाकड़
भारत-पाकिस्तान दोनों देशों के टीमों में कई ऐसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं जो अकेले अपने दम पर मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं। भारतीय टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव भी पूरी तैयार के साथ अपनी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। एशिय कप 2025 टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और तिलक वर्मा का बल्लेबाजी में खूब बढ़िया प्रदर्शन किया । वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी धमाकेदार फॉर्म में नजर आए हैं।
फॉम में हैं पाक प्लेयर साहिब और शाहिन
पाकिस्तान टीम के साहिब जादा फरहान बल्लेबाजी में और गेंदबाजी में शाहिन शा अफरीदी भी अपनी पूरी फॉम में है। अब तक हुए मैचों में साहिब ने जहां खूब रन बटोरे हैं, वहीं गेंदबाजी में शाहिन शा अफरीदी ने अच्छे विकेट भी बटोरे हैं। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं।
भारत का अजेय रथ पर सवार
अब तक एशिया कप 2025 टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा है। लगातार 6 मैच जीतने के बाद केवल श्रीलंका ने सुपर ओवर तक संघर्ष कराया है। हालांकि भारतीयटीम पूरे टूर्नामेंट चोट-मुक्त रही।लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलते समय हार्दिक पांड्या को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सिर्फ एक ओवर के बाद ही मैदान छोड़ना पड़ा। इसके अलावा अभिषेक शर्मा को भी ऐंठन की शिकायत हुई थी। हालांकि अभिषेक को फिट बताया गया है, जबकि हार्दिक पर फैसला आज किया जाएगा।
आज दुबई में कैसा रहेगा मौसम
भारत-पाकिस्तान मुकाबला आज दुबई में होने वाला है ।दुबई में गर्मी हमेशा की तरह बहुत ज्यादा होने वाली है। उमस भी यहां काफी रहेगी। दुबई में आज अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 29 डिग्री तक रहने का अनुमान है।