BREAKING

Sports

रोहित–विराट की जोड़ी ने रचा इतिहास, एक मैच में टूटे कई बड़े रिकॉर्ड, भारत ने 17 रन से जीता, SA के खिलाफ भारतीय टीम की शानदार शुरुआत

रांची में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर शानदार शुरुआत की। इस हाई-स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया के दो दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर दिए, जिनमें विराट का 52वां वनडे शतक और रोहित के नाम वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमुख रहे।रांची में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया।अब वे किसी एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।इससे पहले यह रिकॉर्ड टेस्ट फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर (51 शतक) के नाम था।


विराट ने रांची में अपना यह तीसरा शतक लगाया है, और सिर्फ 5 पारियों में ऐसा कर वे भारत में किसी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में 5 शतक के साथ रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं।रांची वनडे में रोहित शर्मा ने मार्को यानसन की गेंद पर लगाया गया छक्का न सिर्फ देखने में शानदार था, बल्कि इतिहास बनाने वाला भी बना।20वें ओवर में लगाया गया यह छक्का रोहित के वनडे करियर का 352वां छक्का था, जिससे उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी (351) का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।रोहित ने यह उपलब्धि अपने 277वें मैच में हासिल की।

रांची वनडे भारतीय क्रिकेट के इतिहास का एक और अहम दिन रहा।रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारत के लिए एक साथ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाली जोड़ी बन चुके हैं।दोनों ने मिलकर 392वां मैच खेला।भारतीय जोड़ियों में उन्होंने तेंदुलकर–द्रविड़ (391 मैच) को पीछे छोड़ दिया।वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी श्रीलंका के संगकारा–जयवर्धने (550 मैच) के नाम है52वीं 50+ पार्टनरशिप और 20वीं सेंचुरी पार्टनरशिप व रोहित और विराट की जोड़ी ने 52वीं 50+ साझेदारी की

और 20वीं सेंचुरी पार्टनरशिप पूरी की।विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 30 मैचों में 6 शतक पूरे कर दिए हैं।वे इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।उनके बाद डेविड वॉर्नर (5 शतक, 30 मैच) का स्थान आता है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन हमेशा से बेहतरीन रहा है।रांची वनडे में उन्होंने इस प्रतिद्वंदी के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर में 2000 रन पूरे किए।पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम प्रोटीआ टीम के खिलाफ 3752 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सिडनी वनडे में दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 168 रन की साझेदारी की थी, जिससे भारत ने श्रृंखला में अंतिम मैच जीता था।रोहित शर्मा ने 121 रन (मैन ऑफ द मैच व सीरीज़) बनाए।विराट कोहली ने भी 74* बनाकर वापसी का मजबूत ऐलान किया।रांची में भी दोनों ने उसी आक्रामक और जिम्मेदार अंदाज को दोहराया।

टॉस हारने के बाद भारत पहले बल्लेबाजी करने उतरा।यशस्वी जायसवाल ने 16 गेंदों में 18 रन बनाकर तेज शुरुआत दिलाई।इसके बाद रोहित और विराट ने भारतीय पारी को संभाला।

रोहित ने 43वीं गेंद पर अर्धशतक व 20वें ओवर में वर्ल्ड रिकॉर्ड सिक्स मारा।विराट ने शतक लगाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम शुरुआत में मजबूत दिख रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार वापसी ने मैच भारत की झोली में डाल दिया।17 रन की जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds