BREAKING

Sports

भारत का क्लीन स्वीप मिशन, श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबला आज, स्मृति मंधाना 62 रन दूर और दीप्ति शर्मा एक विकेट दूर इतिहास रचने से

साल 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के लिए सबसे यादगार साल रहा।52 सालों के बाद भारतीय महिला टीम ने वनडे विश्व कप 2025  का खिताब जीतकर इतिहास रचा था। वनडे विश्व कप जीतकर अब भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 मैच की सीरीज खेल रहे हैं।जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने कईं रिकार्ड बनाए। इस सीरीज के अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके है और चारों मैचों को जीतकर भारतीय टीम ने सीरीज 4-0 से अजेय बढत हासिल की। आज इस सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।जहां हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इतिहास रचेंगे।भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने सीरीज के चौथे टी20 मैच में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए और ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय क्रिकेटर बनी।स्मृति मंधाना अब न सिर्फ महिला क्रिकेट में नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं, बल्कि पुरुष क्रिकेटरों के आंकड़ों को भी पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं।

मौजूदा कैलेंडर ईयर 2025 में स्मृति मंधाना ने वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 1,703 रन बना लिए हैं, जो किसी भी महिला खिलाड़ी द्वारा एक साल में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। अब वह सिर्फ 62 रन दूर हैं पुरुष और महिला-दोनों वर्गों में 2025 की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनने से।अगर मंधाना श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 मैच में 62 रन बना लेती हैं, तो वह शुभमन गिल को पीछे छोड़ देंगी। गिल ने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 1,764 रन बनाए हैं।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भी इतिहास रचने के बेहद करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 131 मैचों में 151 विकेट हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट के साथ संयुक्त रूप से महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय की सबसे सफल गेंदबाज हैं।अगर दीप्ति पांचवें टी20 मैच में एक विकेट ले लेती हैं, तो वह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।

भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले ही सीरीज जीत चुकी है और अब उसका लक्ष्य 5-0 से क्लीन स्वीप करना होगा। भारतीय टीम का इस साल का यह आखिरी मुकाबला होगा और टीम को कोशिश रहेगी कि वह साल का अंत जीत से करे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds