मेजबान भारत की महिला क्रिकेट टीम ने ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में शानदार अंदाज में जगह बना ली है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को करो या मरो के मुकाबले में 53 रनों (DLS) से हराकर नॉकआउट में प्रवेश किया। इसी के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई।

मंधाना-रावल की जोड़ी
नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 3 विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया , जो टीम इंडिया का वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ।भारत के लिए स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 212 रन की सांझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।तीसरे विकेट पर जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम का स्कोर 340 तक पहुंचाया।
बारिश बनी रोमांच का कारण, DLS से तय हुआ लक्ष्य
भारतीय पारी के दौरान बारिश की वजह से करीब 90 मिनट तक खेल रुका, जिसके बाद मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया।भारतीय पारी खत्म होते ही फिर से बारिश आई और न्यूजीलैंड की पारी के ओवर घटाकर 44 ओवर का लक्ष्य 325 रन तय किया गया।
न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत के बावजूद भारत की वापसी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को 59 रन तक आते-आते तीन झटके लग गए।भारत की ओर से क्रांति गौड़ और रेणुका ठाकुर ने शुरुआती ओवरों में ही दो-दो विकेट लेकर मैच को भारत की ओर मोड़ दिया।अमेलिया केर (45 रन) ने थोड़ी देर संघर्ष किया, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ा गया।अंत में ब्रूक हालिडे (81 रन) और इजाबेल गेज (नाबाद 65 रन) ने कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन दोनों की कोशिश बेकार रही। न्यूजीलैंड निर्धारित 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी।

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारत की ओर से रेणुका ठाकुर ने 2 विकेट,क्रांति गौड़ ने 2 विकेट व दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, प्रतिका रावल, और श्री चरणी ने 1-1 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर, रोजमेरी मेयर और सूजी बेट्स को एक-एक विकेट मिला।
भारत का अब तक का सफर
भारत ने टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार करते हुए पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया, लेकिन इसके बाद उसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। लगातार तीन हार के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए ‘करो या मरो’ वाला था, जिसे खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीम स्पिरिट से जीत में बदल दिया।
सेमीफाइनल में भारत की टक्कर किससे होगी?
अब सेमीफाइनल के लिए चार टीमों की तस्वीर साफ हो चुकी है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत की टीमें हैं।अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है और भारत चौथे स्थान पर।ऐसे में भारत का सेमीफाइनल मुकाबला टेबल टॉपर से होगा यानि कि ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में से किसी एक से टीम से होगा ।पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को DY पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा।

स्मृति मंधाना ने बनाया खास रिकॉर्ड
भारत की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने इस मैच में अपना 14वां वनडे शतक जड़ते हुए मेग लैनिंग (17 शतक) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है।वहीं प्रतिका रावल को शानदार शतकीय पारी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
भारत अब इतिहास से दो कदम दूर
इस जीत के साथ भारत ने न केवल सेमीफाइनल में जगह बनाई बल्कि पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीतने की मजबूत दावेदारी भी पेश की है।टीम इंडिया को अब खिताब जीतने के लिए केवल दो मैच (सेमीफाइनल और फाइनल) जीतने होंगे।हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में यह टीम इस बार इतिहास रचने की स्थिति में है।
अगला मुकाबला
भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच 26 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, लेकिन अब टीम का फोकस सेमीफाइनल पर है।हरमनप्रीत कौर की टीम के पास इस बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।










