BREAKING

Sports

भारत ने श्रीलंका का 5-0 से किया क्लीन स्वीप, दीप्ति शर्मा बनीं सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में 15 रन की जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। इसके साथ ही भारत ने तीसरी बार किसी टीम को टी20 द्विपक्षीय सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया है। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज (2019) और बांग्लादेश (2024) को इसी अंतर से हराया था।

भारत की मजबूत बल्लेबाजी

ग्रीनफील्ड स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुश्किल हालात में टीम को संभालते हुए 43 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली। यह उनके टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 15वां अर्धशतक रहा।हरमनप्रीत को अमनजोत कौर (21 रन) का अच्छा साथ मिला। अंत में अरुंधति रेड्डी ने 11 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जबकि स्नेह राणा 8 रन बनाकर नाबाद रहीं।श्रीलंका की ओर से कविषा दिलहारी, रश्मिका सेवांदी और चमारी अट्टापट्टू ने दो-दो विकेट लिए, जबकि निमाशा को एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका लड़खड़ाया

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को दूसरे ओवर में ही कप्तान चमारी अट्टापट्टू के रूप में बड़ा झटका लगा। इसके बाद हसिनी परेरा और इमिशा दुलानी ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी कर मुकाबले में वापसी की कोशिश की।इमिशा दुलानी ने 38 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, जबकि हसिनी परेरा ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। हालांकि, इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट पर 160 रन ही बना सकी।भारत की ओर से दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिया।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

शेफाली वर्मा एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला बल्लेबाज बन गईं।जिसमें उन्होने 5 मैचों में 36 चौके और 5 छक्के लगाए।शेफाली ने इस दौरान स्मृति मंधाना (221 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।दीप्ति शर्मा महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गईं।133 मैचों में 152 विकेट लेकर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ा।शानदार प्रदर्शन के लिए शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

डेब्यू और टीम बदलाव

इस मुकाबले में भारत की ओर से जी कमालिनी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। भारत ने इस मैच में स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को आराम दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds