BREAKING

SportsWorld News

ASIA CUP 2025: दुबई में भारत का दबदबा ,पाकिस्तान को दी 6 विकेट से शिकस्त, अभिषेक बने प्लेयर ऑफ द मैच

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने रविवार रात को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तानियों को 6 विकेट से हराया। भारत ने पाकिस्तान के विरुद्ध लगातार 7वां इंटरनेशनल मैच जीता है।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने 172 रन का टारगेट 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। तिलक वर्मा ने 19वें ओवर में शाहीन अफरीदी की बॉल पर छक्का, फिर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। वे 19 बॉल पर 30 रन बनाकर नाबाद लौटे।

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीट दिया। यह एशिया कप में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार है जब भारत ने पाकिस्तान को हराया है। रविवार को  अभिषेक शर्मा के तूफान में पाकिस्तानी गेंदबाज उड़ गए। उन्होंने पहली ही गेंद से जो प्रहार करना शुरू किया, आउट होनेे से पहले वही करते रहे। अभिषेक ने 74 रनों की पारी खेली। अभिषेक की पारी के दम पर भारत ने 7 गेंद रहते ही 172 के लक्ष्य को हासिल किया।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे।

पाकिस्तानियों ने की थी गिल और अभिषेक को उकसाने की कोशिश

भारतीय पारी शुरू होते ही पाकिस्तानी फील्डर्स ने स्लेजिंग शुरू कर दी। वे भारतीय ओपनर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल पर लगातार फब्तियां कस रहे थे। अभिषेक और गिल दोनों पंजाब से आते हैं और पाकिस्तान की टीम में भी पंजाब के बहुत सारे खिलाड़ी थे। लिहाजा वे अभिषेक और गिल को पंजाबी में गालियां भी दे रहे थे।

मैच के बाद अभिषेक शर्मा से इस बारे में सवाल भी पूछा गया। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के प्लेयर्स बेवजह मुझसे बहस कर रहे थे, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। उनकी बातों का जवाब मैंने अपने बल्ले से दिया। उनके खराब व्यवहार ने मुझे अच्छा खेलने के लिए इन्सपायर किया। अभिषेक ने 39 गेंद पर 74 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इस पारी में 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।

अंपायर ने किया था बीच-बचाव

भारतीय पारी के दौरान अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के गेंदबाज हारिस रऊफ में बहस हो गई थी। दोनों मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ गुस्से में बात करते नजर आए। इसके बाद फील्ड अंपायर ने बीच में आकर दोनों को अलग किया और मामला संभाला। हारिस से पहले शाहीन शाह अफरीदी भी अभिषेक शर्मा से बहस करते नजर आए थे।

एक बार फिर नही मिलाया हाथ

सूर्या ने टॉस के बाद एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान के साथ ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी उन्होंने यही किया था। इससे नाराज पाकिस्तानी टीम मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने पर अड़ गई थी। ICC ने  सिर्फ उनकी डिमांड खारिज की बल्कि इस मैच के लिए भी एंडी पाइक्रॉफ्ट को ही मैच रेफरी बनाया गया।

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने ली साइकोलॉजिस्ट से सेवा

टूर्नामेंट में भारत से लगातार मिली हार से पाकिस्तान बौखला गया है और टीम का ड्रामा जारी है। इसी क्रम में पाक टीम ने शनिवार को प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी। बताया जा रहा है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट की नियुक्ति और हाथ न मिलाने के विवाद पर सवालों से बचने के लिए पाकिस्तान ने ऐसा किया। टीम प्रबंधन ने अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट डॉ. राहील करीम की भी सेवाएं ली ।

BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बधाई देते हुए एक्स पर लिखा,’भारत को एशिया कप में पाकिस्तान पर एक और जीत के लिए बधाई। शानदार प्रदर्शन, अभिषेक और शुभमन! ‘

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds