BREAKING

Sports

ASIA CUP 2025:विवादों के बीच आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत,जाने कब और कहां होगा मुकाबला

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर एक बार फिर से होने वाली है। इस बार दोनों चिर-प्रतिद्वन्दियों के बीच मुकाबला सुपर-4 स्टेज पर होगा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टूर्नामेंट के ग्रुप ए से सुपर-4 में जगह बनाने वाली दो टीमें है। इनके बीच होने वाला हाई-वोल्टेज मैच सुपर-4 का दूसरा मुकाबला होगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच अब सुपर-4 में टक्कर

भारत और पाकिस्तान दोनों ही अपने ग्रुप में टॉप की दो टीमें हैं । भारत ने ग्रुप स्टेज पर खेले अपने तीनों मुकाबले जीते है। वहीं पाकिस्तान को 3 मैचों में से 2 में जीत मिली है।उसने भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज पर खेला एक मुकाबला गंवाया है। जाहिर है पाकिस्तान अपनी पूरी कोशिश करेगा कि सुपर-4 में होने वाले मुकाबला जीते।वहीं भारत एक और जीत के साथ फाइनल की ओर अपने कदमों को बढ़अगा।

कब और कहां खेला जाएगा IND vs PAK मुकाबला?

भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का ये मुकाबला 21 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा। वहीं मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आएंगे। अब देखना ये होगा कि इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर 4 चरण के मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्कस पर होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds