BREAKING

IndiaSports

भारत का महिला वर्ल्ड कप में विजयी आगाज, श्रीलंका 59 रन से परास्त ,दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

ICC वर्ल्ड कप 2025 का आगाज कल हो चुका है। भारत और श्रीलंका दोनों ही देश इस टूर्नामेंट के संयुक्त मेजबान है।इस टूर्नामेंट का पहला मैच भारत और श्रीलंका की टीमों के बीच गुवाहाटी के ACA स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम मादान में उतरी।भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत दमदार अंदाज में की और टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 59 रन से जीत गई।इस मैच में टीम इंडिया की जीत की हीरो अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा रही ।दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी गेंद के साथ-साथ बल्ले का भी धमाल कर दिया।दोपहर 2.30 बजे हुए श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी का फैंसला लिया।बारिश की वजह से यह मैच 47-47 ओवर का रहा।

टीम इंडिया ने बोर्ड पर लगाया बड़ा स्कोर

इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और वह एक अच्छी शुरुआत करने में भी कामयाब रही। टीम इंडिया ने 124 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा चुकी थी। उसके बाद अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा ने टीम की पारी को संभाला और दोनों ने 7वें विकेट के लिए 103 रन जोड़े। भारतीय टीम 47 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में कायमाब रही।

श्रीलंकाई बल्लेबाजी रही फ्लॉप

बारिश के चलते श्रीलंका को ये मैच जीतने के लिए 47 ओवर में 271 रन का टारगेट मिला। इसके जवाब में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की और ओपनिंग जोड़ी ने 30 रन जोड़े। एक समय श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और श्रीलंका की पारी को बिखेर कर रख दिया। पूरी टीम 45.4 ओवर ही खेल सकी और 211 रन बनाकर ऑलराउट हो गई।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं ।उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति ने अर्धशतक जड़ने के अलावा 3 विकेट भी लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds