भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 518 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। कप्तान शुभमन गिल (129)* और यशस्वी जायसवाल (175) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने मैच पर अपनी पूरी पकड़ मजबूत कर ली है।
शुभमन गिल का शतक , तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने अपने करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक खेली।उन्होंने 177 गेंदों में अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया, जो पूरी तरह से रिकॉर्ड तोड़ रहा। गिल का यह शतक न सिर्फ टीम के लिए अहम रहा बल्कि उन्होंने इस पारी के दौरान कई ऐतिहासिक उपलब्धियां भी अपने नाम कीं।गिल ने इस शतक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।उन्होंने ऋषभ पंत (2731 रन) और रोहित शर्मा (2716 रन) को पीछे छोड़ते हुए 2756 रन पूरे किए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक
गिल ने अब तक WTC में 10 शतक लगा दिए हैं, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा हैं।इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा (9 शतक) को पीछे छोड़ा है।तीसरे नंबर पर यशस्वी जायसवाल (7 शतक), चौथे पर केएल राहुल और ऋषभ पंत (6-6 शतक) और पांचवें पर विराट कोहली व रवींद्र जडेजा (5-5 शतक) संयुक्त रूप से हैं।
कप्तान के तौर पर नया इतिहास
कप्तान बनने के बाद से शुभमन गिल का बल्ला लगातार रन उगल रहा है।उन्होंने बतौर कप्तान अब तक 7 टेस्ट में 5 शतक लगा दिए हैं। जो किसी भी भारतीय कप्तान के लिए एक साल में विराट कोहली के बराबर है।विराट ने भी एक साल में बतौर कप्तान 5 शतक लगाए थे।इसके अलावा गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का कारनामा भी कर दिखाया है।उन्होंने सिर्फ 17 पारियों में यह मुकाम हासिल किया।गिल ने इस दौरान रोहित शर्मा (20 पारियां) और सौरव गांगुली (22 पारियां) को पीछे छोड़ दिया है।
पहले दिन जायसवाल का जलवा, दूसरे दिन गिल की चमक
पहले दिन भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रनों की पारी खेली। उन्होंने साई सुदर्शन (87 रन) के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई।नीतीश रेड्डी ने भी मिडल ऑर्डर में उपयोगी 43 रन जोड़े, जबकि विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने तेज 44 रन बनाए।दूसरे दिन गिल ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 500 रन के पार पहुंचाया और फिर 518 रन के स्कोर पर भारत ने पारी घोषित कर दी।
टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर
भारत ने सीरीज़ का पहला मैच एक पारी और 140 रनों से जीता था। अब दिल्ली टेस्ट में भी टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में है।अगर यह मैच ड्रॉ भी होता है, तो भारत सीरीज़ 2-0 से अपने नाम कर लेगा।यह बतौर कप्तान शुभमन गिल की पहली टेस्ट सीरीज़ जीत भी होगी।
गिल के रिकॉर्ड्स की झलक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (2756) बनाए। WTC में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक (10) भी लगाए। बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन (17 पारियों में) का रिकार्ड़ भी शुभमन गिल के नाम है।एक साल में बतौर कप्तान 5 शतक, विराट कोहली की बराबरी की है।
अब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य मेहमान टीम को जल्द आउट कर फॉलोऑन दिलवाने का होगा।पिच पर बल्लेबाजों के लिए मदद जरूर है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, स्पिनर्स की भूमिका अहम होने वाली है।रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा से भारत को बड़ी उम्मीदें हैं।