BREAKING

Sports

महिला वर्ल्ड कप 2025: कल भारत-पाकिस्तान की टक्कर, फैंस के लिए खास दिन कोलंबो में मुकाबला, क्या भारत की जीत का सिलसिला बरकरार रहेगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही कोई भी खेल हो, दर्शकों में उत्साह हमेशा रहता है। अब यही उत्साह महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में देखने को मिलेगा। रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप में भी उसी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है। वहीं पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना हैं।

महिला वर्ल्ड कप 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है, जहां फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने अपना पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 59 रनों से जीता था। वहीं पाकिस्तानी महिला टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही, जब उसे बांग्लादेश से 7 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। अब कल दोनों देशों की टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा जो बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

श्रीलंका के मैदान में होगा यह मैच

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से होगी। वहीं इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले 2:30 बजे होगा।भारत और पाकिस्तान के बीच महिला वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत DD स्पोर्ट्स पर होगा और फैंस वहां पर फ्री में मुकाबला देख सकते हैं।

भारत का वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर दबदबा

भारतीय महिला टीम का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड  हमेशा से एकतरफा रहा है। अब तक दोनों देशों की टीमों के बीच वनडे फॉर्मेट में 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं । हर बार में जीत भारत के हिस्से में आई है। वर्ल्ड कप में भी दोनो टीमों का 4 बार आमने-सामने भिड़ंत हुई और सभी चारों मैचों में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी अर्थात आंकड़े साफ बताते हैं कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की राह आसान नहीं होने वाली है।

टीम इंडिया का शानदार फॉर्म

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला टीम बेहतरीन फॉर्म में यह टूर्नामेंट खेल रही है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में भारत ने श्रीलंका को आसानी से हराया था। बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि गेंदबाजी में रेनुका ठाकुर और दीप्ति शर्मा ने विपक्षी टीम को अच्छा प्रदर्शन किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds