BREAKING

PakistanSports

एशिया कप फाइनल का टिकट: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया पाकिस्तानी गेंदबाजों का जलवा, बांग्लादेशी बल्लेबाज ढेर

बांग्लादेश-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल के टिकट के लिए खेले जा रहे मुकाबले में करो या मरो के मुकाबले में पाकिस्तान ने बुधवार को सुपर-4 में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइन में प्रवेश कर लिया है। जहां फाइनल में उसकी टक्कर अब भारत से होगी। जीत के लिए 136 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उस देश के  ओपनर परवेज हुसैन एमोन (0) को आफरीदी ने बिना खाता खोल ही चलता कर दिया। एक बार शुरुआत खराब रही, तो बांग्लादेश के विकेटों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

पहली पाली में पाकिस्तान की बैटिंग लाइन अप का खस्ताहाल करते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल के टिकट के लिए करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस ने 31 रन रन बनाये। उनके अलावा पाकिस्तान के टॉप आर्डर की बार करें तो वो पूरी तरह फ्लॉप रहा और पॉवरप्ले बर्बाद गया। इस बीच सैम अयूब ने एक बार फिर शून्य पर आउट होकर रिकॉर्ड बना डाला। बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तस्कीन अहमद ने लिया।

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। मुकाबला जो टीम जीतेगी वो एशिया कप 2025 के फाइनल का टिकट कटायेगी और वो टीम फाइनल में भारत से भिड़ेगी। इससे पहले 20 सितंबर को बांग्लादेश ने अपना पहला सुपर-4 मुकाबला खेला था जिसमे उसने श्रीलंका को हराया था, लेकिन इसके बाद वो भारत के खिलाफ अपने दूसरे सुपर 4 मुकाबले में हार गई थी।

बांग्लादेश के गेंदबाज हिट, लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप 

करो या मरो के मैच में बांग्लादेश के गेंदबाजों ने कमाल कर दिया था। बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज एक-एक रन बनाने को तरस रहे थे। बांग्लादेश के लिए गेंदबाजी में तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को दो-दो सफलता मिलीं। वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाज फ्लॉप रहे।

पाकिस्तान के बल्लेबाज फ्लॉप और गेंदबाज हिट 

इस मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाजों की एक न चली थी। सिर्फ 49 रनों पर ही 5 विकेट गिर गए थे, फिर मोहम्मद हारिस 23 गेंद में 31, शाहीन अफरीदी 13 गेंद में 19, मोहम्मद नवाज 15 गेंद में 25 और फहीम अशरफ 9 गेंद में नाबाद 14 ने किसी तरह स्कोर 130 के पार पहुंचाया। वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए। इसके अलावा सैम अयूब ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट निकाले।

एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया मैच दोनों टीमों का सुपर-4 में आखिरी मैच था। हालांकि, यह मैच किसी सेमीफाइनल से कम नहीं था, क्योंकि इस मैच की विजेता टीम को 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलना होगा। एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। पिछले 41 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ था।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds