लुधियाना के भारत नगर चौक के पास स्थित मोहल्ले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक होजरी कारोबारी के घर के नीचे बने ऊन के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग सुबह के समय लगी जब कारोबारी रजत चोपड़ा मंदिर से लौटकर रोज़ की तरह गोदाम खोलने पहुंचे। जैसे ही उन्होंने शटर उठाया, अंदर से धुएं और आग की बदबू बाहर आई। कुछ ही पलों में आग ने भीषण रूप ले लिया और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।
आग इतनी तेजी से फैली कि पहली मंजिल पर मौजूद रजत चोपड़ा की 70 वर्षीय मां सुधा रानी की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दूसरी मंजिल पर सो रहा उनका 17 वर्षीय बेटा गर्व भी धुएं के कारण बाहर नहीं निकल सका और उसकी भी दम घुटने से मौत हो गई। परिवार के बाकी सदस्य समय रहते नीचे उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन दादी और पोते को नहीं बचाया जा सका।
घटना के बाद आस-पास के लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भयानक थीं कि कोई भी कुछ नहीं कर पाया । सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की करीबन 20 से 22 वाहनों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान दमकल कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए पहले मंजिल पर जाकर सुधा रानी को नीचे उतारा, फिर सेकंड फ्लोर पर जाकर दरवाज़ा तोड़कर गर्व को बाहर निकाला। दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।