चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में बंद पंजाब पुलिस के निलंबित DIG हरचरण भुल्लर को गद्दा चाहिए। जेल की बैरक में भुल्लर की पीठ में दर्द हो रहा है। इस वजह से उन्हें सोने में दिक्कत हो रही है।मंगलवार को CBI कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान डॉक्टरों की रिपोर्ट का हवाला देते हुए भुल्लर ने यह डिमांड रखी। इस संबंध में कोर्ट में एप्लिकेशन भी दी। जिस पर CBI कोर्ट ने इस एप्लिकेशन को बुड़ैल जेल के सुपरिटेडेंट को भेज दिया। जिसमें कहा कि अगर जेल मैनुअल में ये संभव हो तो इस पर विचार किया जाए। हम आपको बता दें कि DIG भुल्लर को CBI ने 16 अक्टूबर को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। भुल्लर के साथ उनके बिचौलिए कृष्नु शारदा को भी अरेस्ट किया गया था।मंगलवार को कोर्ट में पेश करने के बाद भुल्लर को दोबारा न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।जिसकी अगली सुनवाई 20 नवंबर को वीडियो कांफेसिंग के जरिए होगी।

इसी बुड़ैल जेल में DIG हरचरण सिंह भुल्लर के साथ बिचौलिया कृष्नु भी बंद है। मिली जानकारी के अनुसार CBI ने कोर्ट में कहा कि DIG हरचरण सिंह भुल्लर को बिचौलिए कृष्नु से जेल में न मिलने दिया जाए, इस बारे में आदेश जारी किए जाएं। CBI को लगता है कि उसने कई अफसरों के राज उजागर किए हैं, ऐसे में जेल में उसे धमकाया जा सकता है। यह भी चर्चा है कि कृष्नु सरकारी गवाह बनने को तैयार है। ED के सोर्सेज के मुताबिक वह DIG भुल्लर का रिमांड ले सकते हैं। मंगलवार को ED की टीम चंडीगढ़ में CBI ऑफिस पहुंची। जहां काफी देर तक उन्होंने CBI के जांच अफसरों से बात की। ED इस मामले में आय से अधिक संपत्ति और बेनामी प्रॉपर्टी की जांच की तैयारी में है। जिसमें भुल्लर ही नहीं बल्कि वह IAS और IPS अफसर भी शामिल हैं, जिनके नाम DIG और बिचौलिए कृष्नु ने उगले हैं। ED इसके लिए CBI कोर्ट में एप्लिकेशन लगा सकती है।

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो काफी समय से DIG भुल्लर का प्रोडक्शन वारंट लेने की तैयारी कर रहा है। पहले जब विजिलेंस ने मोहाली कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट की एप्लिकेशन लगाई थी, उस दौरान CBI ने उनसे पहले चंडीगढ़ कोर्ट में 5 दिन के प्रोडक्शन वारंट पर लेने की एप्लिकेशन लगा दी। जिसके बाद मोहाली कोर्ट ने विजिलेंस की याचिका को खारिज कर दिया और चंडीगढ़ कोर्ट ने CBI को 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट दे दिया।फिलहाल के लिए DIG के वकील HS धनोआ ने कहा कि भुल्लर को जेल के अंदर मेडिकल सुविधा दी जाए। इसके बाद जज ने कहा कि यह आवेदन जेल में दे दीजिए।









