चंडीगढ़ की धनास कॉलोनी में शनिवार देर रात नकाबपोशों ने धनास स्थित स्मॉल फ्लैट्स नंबर 105 कॉलोनी में हमलावरों ने घर में बैठे चार दोस्तों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से सुनील नामक युवक घायल हो गया। उसे PGI में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।वहीं उसका साथी अमरजीत सिंह उर्फ तोता बाल-बाल बचा। पुलिस को शक है कि हमला गैंगवार का नतीजा है और असल निशाना अमरजीत सिंह था।
अचानक हुई इस वारदात से पूरा इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा और लोग दहशत में अपने-अपने घरों में दुबक गए।
अमरजीत ने बताया कि रात करीब 9.30 बजे वह अपने दोस्तों सुनील, अमित और अभिषेक के साथ घर पर बैठा था। इसी बीच 15-20 नकाबपोश कार सवार बदमाशों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी। उसने तुरंत दरवाजा बंद कर जान बचाई। इस बीच खिड़की पर लगी फाइबर शीट को चीरती हुई एक गोली सुनील के हाथ में जा लगी। शोर सुनकर लोग जुटने लगे तो हमलावर फरार हो गए। करीब 5-6 राउंड फायरिंग हुई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस को मौके से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुआ। तीन से चार कारों में आए बदमाशों में से एक बलेनो कार की पहचान हो चुकी है।पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में वारदात को आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक आरोपितों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।