राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अजमेर-जयपुर नेशनल हाईवे पर मौजमाबाद के पास, LPG गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने जोरदार टक्कर मारी। हादसे में एक व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। हाईवे पर सावरदा पुलिया के पास ढाबे पर गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक खड़ा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आए केमिकल से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते सिलेंडरों में ब्लास्ट होने लगा। रुक-रुककर करीब 2 घंटे तक सिलेंडर फटते रहे।
आग और धमाके: स्थानीय लोगों की दहशत
ट्रक में भरे LPG सिलेंडर एक-एक करके ब्लास्ट होते गए।बताया जा रहा है कि सिलेंडर 200 से 500 मीटर दूर तक उड़कर गिरते रहे।आग की चपेट में आने से ट्रक की लोहे का बॉडी भी मोम की तरह पिघल गई। बताया जा रहा है कि कुल 70 से ज्यादा धमाके हुए, जिनकी आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके इतने तेज थे कि ऐसा लग रहा था जैसे आसमान में आग बरस रही हो। सिलेंडर हवा में उड़ते हुए गिरते दिखे।” इस हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग के गुबार 5 किलोमीटर दूर तक नजर आ रहे थे। ब्लास्ट होते गैस सिलेंडर जब हवा में उछल रहे थे तब आग के गोले हवा में उड़ते हुए लोगों को नजर आए।
मृतक और घायल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैंकर के चालक ने आगे RTO की गाड़ी को देखकर अपने टैंकर को ढ़ाबे की ओर मोड़ दिया ।इसी दौरान टैंकर सिलेंड़र से भरे ट्रक से टकरा गया।हादसे के चलते वहां खड़े 5 वाहन भी आग की चपेट में आ गए। टैंकर का मालिक भी केबिन में फंसकर आग में झुलस गया ।मृतक का कंकाल प्लास्टिक थैली में SMS अस्पताल भेजा गया और DNA जांच के बाद जिसकी पहचान की जाएगी। इस हादसे के चलते 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें भी SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हाईवे पर लगा जाम और रेस्क्यू
हादसे के कारण 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।प्रशासन ने रूट को डायवर्ट किया और ट्रैफिक को धीरे-धीरे बहाल किया। दमकल विभाग ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह 4:15 बजे तक पूरा हुआ।पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुची और सैंपल जुटाकर जांच शुरू कर दी ।मृतक की पहचान पोस्टमार्टम और DNA जांच के बाद होगी। हादसे के बाद राहत कार्यों में लगे कर्मचारियों को टैंकर के केबिन में एक कंकाल मिला। कंकाल को प्लास्टिक की थैली में भरकर अस्पताल मे लाया गया ।उसके साथ ही 4 झुलसे लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया ।