BREAKING

Himachal Pradesh

हिमाचल में भारी बरसात का कहर तेज बहाव के चलते बह गई गाड़ियां ,दुकानों व मकान में भरा पानी

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश आपदा बन गई है।मंडी जिले में धर्मपुर से लेकर ब्रगटा गांव तक जल प्रलय जैसे हालात बन गए। कई लोग लापता हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। मंडी ज़िले में सोमवार रात से हो रही तेज़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।धर्मपुर कस्बे में रात करीब दो बजे के आसपास इतनी तेज़ बारिश हुई कि बस स्टैंड और आसपास के घरों और दुकानों में पानी भर गया।

10 से ज़्यादा सरकारी बसें और अन्य गाड़ियाँ तेज बहाव में बह गईं।सबसे चिंताजनक स्थिति तब बनी जब सोन खड्ड (नाला) में अचानक बाढ़ आ गई और कई घरों की पहली मंज़िल तक पानी पहुँच गया। मंगलवार सुबह पानी का स्तर कुछ कम हुआ, लेकिन तब तक कई परिवारों का सब कुछ तबाह हो चुका था।

झंडूता में भारी बारिश के बाद सीर खड्ड का रौद्र रूप देखने को मिला। जल स्तर चार मीटर के करीब पहुंचा हुआ है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने झंडूता में सीर खड्ड का जल स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है।स्थानीय लोगों के अनुसार, खड्ड में पानी का बहाव इतना तेज था कि कई स्थानों पर मिट्टी के कटाव और भूमि धंसान जैसी घटनाएं भी देखने को मिलीं।

कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों बाद सीर खड्ड ने ऐसा विकराल रूप लिया है।हिमाचल में इन दिनों प्राकृतिक आपदाओं को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। लोगों से अपील की है कि वे खड्ड के किनारे न जाएं और पूरी सतर्कता बरतें।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds