पंचकूला स्थित सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ–2025 का शुक्रवार को समापन हो गया। 24 से 26 सितंबर तक आयोजित इस खेल महाकुंभ के दौरान पंचकूला में कुश्ती, वॉलीबॉल, जूडो, कराटे, टेबल टेनिस तथा हॉकी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया था।
खेल महाकुंभ के समापन समारोह में खेल विभाग के महानिदेशक संजीव वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
वालीबॉल में भिवानी विजेता
वालीवॉल प्रतियोगिता में भिवानी जिले ने प्रथम, जिला पानीपत दूसरे स्थान पर और फतेहाबाद जिले की टीम ने तीसरे स्थान पर रही। हॉकी (लड़कों) में सोनीपत जिला प्रथम, कुरूक्षेत्र दूसरे तथा भिवानी की टीम द्वारा तीसरे स्थान पर रही। जूडो प्रतियोगिता (लड़का) में कैथल जिला प्रथम, जिला कुरूक्षेत्र दूसरे तथा जिला सोनीपत ने तीसरे स्थान प्राप्त किया ।जूडो प्रतियोगिता (बालिका) में कैथल जिले की टीम प्रथम, जिला सोनीपत द्वितीय तथा जिला भिवानी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टैनिस प्रतियोगिता (बालक) में जिला रेवाड़ी प्रथम, जिला हिसार द्वितीय तथा जिला रोहतक तथा जिला करनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेबल टैनिस प्रतियोगिता (बालिका) में जिला रोहतक प्रथम, जिला गुरुग्राम द्वितीय तथा जिला यमुनानगर तथा जिला हिसार द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अन्य प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडस ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।