BREAKING

HaryanaIndia

गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा ,थार डिवाइडर से टकराई, एक जज की बेटी सहित पांच लोगों की मौत , घायल युवक को करवाया अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह करीब चार बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एग्जिट 9 के पास तेज रफ्तार ब्लैक कलर की UP नंबर की थार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसा इतना भयावह था कि कार में सवार तीन युवतियों और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत गुरुग्राम के मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और वाहन की तकनीकी जांच भी की जा रही है।

थार को पुलिस ने लिया कब्जे में

हादसे की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने थार को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि थार की रफ्तार काफी तेज थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।

मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिन लोगों की मौत हुई है, वो किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे। वहीं एक मृत युवती की पहचान प्रतिष्ठा मिश्रा के रूप में हुई है जो रायबरेली के एक जज की बेटी हैं।

हाथों में ड़ाले मिले क्लब के बैंड

हादसे में मृत सभी लोगों के हाथों पर क्लब के बैंड भी मिले हैं ।जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि देर रात इन सभी ने क्लब में पार्टी की होगी और फिर घर वापस लौट रहे होंगे और यह हादसा घटित हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds