पंचकूला के सेक्टर 3 के पास देर रात फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए छोटा हाथी अनियंत्रित होकर पलट गया। बताया जा रहा है कि ये लोग माता मनसा देवी से माथा टेककर आ रहे थे कि श्रद्धालुओं के लिए सोमवार और मंगलवार की मध्य रात्रि काली साबित हुई। गाड़ी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से भरी हुई थी।बताया जा रहा है कि गाड़ी में 35 श्रद्धालुओं थे। लेकिन इस गाड़ी में इतनी सवारियां नही आती है।इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायलों का पंचकूला के सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ओवरलोड पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई और देखते ही देखते सड़क पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौके पर मौत हो गई ।कुछ श्रद्धालुओं की हालात गंभीर बताई जा रही है जिसे चंड़ीगढ़ PGI और सेक्टर 32 के अस्पताल रेफर किया गया है। 20 घायल श्रद्धालुओं को सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार इलाज में जुटी है।हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। पुलिस और प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंचीं ।
युवक की मौत, किशोर का हाथ कटा : हादसे में जीरकपुर निवासी युवक राज की मौत हो गई है। 18 वर्षीय राज जीरकपुर में ही रेडिमेड गारमेंट शॉप चलाता था। वहीं, हादसे में गौरव नाम के किशोर का हाथ कट गया है। हादसे बाद उसका हाथ पिकअप के नीचे दब गया था। उसे भी पंचकूला सेक्टर-6 अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ज्यादा सवारियां हादसे का कारण सेक्टर-21 चौकी इंचार्ज दीदार सिंह ने बताया कि पिकअप में क्षमता से ज्यादा सवारियां हादसे का कारण बनीं। हादसे के समय उसमें करीब 35 लोग सवार थे, जिसके कारण ड्राइवर ढलान में अपना नियंत्रण नहीं रख पाया और ब्रेक लगाकर रोकने के चक्कर में पिकअप पलट गया। इस दर्दनाक हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है।