BREAKING

India

जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का निधन, 90 वर्ष की उम्र में कहा अलविदा, 14 अक्टूबर को होगी अंतिम अरदास, कला जगत में शोक की लहर

बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर जिम्मी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल का  90 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से शेरगिल परिवार समेत पूरे फिल्म और कला जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार ने बताया कि 14 अक्टूबर को शाम 4:30 से 5:30 बजे तक मुंबई के सांताक्रूज वेस्ट स्थित गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर में भोग और अंतिम अरदास का आयोजन किया जाएगा।

कला और संस्कृति से जुड़ा रहा शेरगिल परिवार

जिम्मी शेरगिल का परिवार लंबे समय से कला और संस्कृति से जुड़ा रहा है। उनके पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल एक सीनियर आर्टिस्ट थे, जिनका कला जगत में अपना अलग स्थान था। वहीं, जिम्मी के परिवार का संबंध भारत की महान पेंटर अमृता शेरगिल से भी रहा है। अमृता शेरगिल, जो भारत की सबसे मशहूर और प्रभावशाली कलाकारों में से एक थीं, जिम्मी शेरगिल के दादाजी की कजिन थीं। कला के इस पारिवारिक विरासत ने ही जिम्मी के व्यक्तित्व और दृष्टिकोण को गहराई से प्रभावित किया।

पिता के साथ जुड़ी जिम्मी शेरगिल की यादें

जिम्मी शेरगिल कई बार इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पिता बेहद अनुशासित और सख्त स्वभाव के थे। जिम्मी ने कहा था कि एक बार उन्होंने बिना बताए बाल कटवा लिए और दाढ़ी-मूंछ साफ कर ली थी, जिससे उनके पिता बहुत नाराज हो गए थे। इस घटना के बाद उन्होंने जिम्मी से करीब डेढ़ साल तक बात नहीं की थी।
जिम्मी ने कहा था, हम सिख परिवार से हैं, इसलिए मेरे इस कदम से उन्हें बहुत दुख हुआ था। बाद में समझ आया कि उनकी नाराजगी मेरे संस्कार और पहचान से जुड़ी थी।

जिम्मी शेरगिल का फिल्मी सफर

जिम्मी शेरगिल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1996 में गुलजार निर्देशित फिल्म ‘माचिस’ से की थी। इस फिल्म में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने मोहब्बतें’ (2000) में काम किया, जिसने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई।उनकी गिनती बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने रोमांटिक और इंटेंस दोनों तरह के किरदारों में अपनी अलग छाप छोड़ी है।जिम्मी ने आगे चलकर ‘हासिल’, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘रकीब’, ‘माय नेम इज़ खान’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी कई हिट फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं। उनकी सधी हुई एक्टिंग और शांत स्वभाव के कारण उन्हें इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली।

परिवार और फैंस में शोक

सत्यजीत सिंह शेरगिल के निधन के बाद जिम्मी शेरगिल के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया है। कई लोगों ने उन्हें कला और अनुशासन का प्रतीक बताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds