BREAKING

EntertainmentIndia

अमाल MALIK और फरहाना के झगड़े पर सलमान खान का बड़ा रिएक्शन, वीकेंड का वार में होगी क्लास

बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में सलमान खान घरवालों की जमकर क्लास लगाते दिखाई देंगे। खासकर अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच हुए झगड़े ने भाईजान का पारा बढ़ा दिया।

घटना का विवरण

वीकेंड वार के प्रोमो में देखा गया कि अमाल मलिक गुस्से में फरहाना की थाली फेंक देते हैं, जिससे घर में तनाव फैल जाता है।सलमान खान ने इस हद पार करने वाले व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और अमाल मलिक को भी सबक सिखाया।इस सीजन की शुरुआत से ही अमाल मलिक को सलमान का फेवरेट कहा जा रहा था, लेकिन इस बार भाईजान ने अपने चहेते को भी सबक सिखाया

सलमान खान का संदेश

सलमान खान ने घरवालों से कहा कि अपनी लड़ाई में किसी को भी घसीटने का हक नहीं है।उन्होंने स्पष्ट किया कि झगड़े और बहस में परिवार, स्टेट या इंडस्ट्री को शामिल करना पूरी तरह गलत है।इस हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आएंगे।इस हफ्ते का बीबी19 का वीकेंड का वार घरवालों के लिए चेतावनी की तरह है। सलमान खान ने दिखा दिया कि घर में अनुशासन और मर्यादा का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट ही क्यों न हो।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds