BREAKING

Entertainment

एमी अवॉर्ड्स में गूंजी चमकीला की कहानी, दिलजीत का नामांकन अमर सिंह चमकीला’ बेस्ट टीवी मूवी/मिनी सीरीज़ में नॉमिनेट

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ दुनियाभर में छाए हुए हैं। दिलजीत दोसांझ की फैन फॉलोइंग बहुत अच्छी है। उनके लाइव कॉन्सर्ट के लिए लोग दीवाने रहते हैं वहीं जब उनकी कोई फिल्म आती है तो फैंस बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो जाते हैं। अब दिलजीत के फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्टर को एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया है। इसकी जानकारी दिलजीत ने सोशल मीडिया पर दी है।

दिलजीत की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद किया था। नेटफ्लिक्स पर इनसे कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए थे। अब इसी फिल्म के लिए दिलजीत दोसांझ को नॉमिनेट किया गया है।

किस कैटेगरी में हुए नॉमिनेट

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में उन्हें अमर सिंह चमकीला के लिए नॉमिनेट किया गया है। दिलजीत ने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ये सिर्फ इम्तियाज अली सर की वजह से हुआ है। बेस्ट एक्टर कैटेगरी के साथ एक और कैटेगरी में इस फिल्म को नॉमिनेट किया गया है। अमर सिंह चमकीला को टीवी मूवी/मिनी सीरीज की कैटेगरी में भी नॉमेनेट किया गया है। ये फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है।

इम्तियाज अली ने सबका किया धन्यवाद

इम्तियाज अली ने आगे कहा, मुझे एआर रहमान, इरशाद कामिल, दिलजीत, परिणीति, सिलवेस्टर, सुमन, मोहित, धीमान और पूरी टीम पर गर्व है। मैं पंजाब और वहां के लोगों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे उनकी कहानी बताने का मौका दिया।”इम्तियाज ने अपने भाई साजिद अली, रिसर्च करने वाले जस्सी और एडिटर आरती को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। बताते चलें कि दिलजीत दोसांझ ने पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक में अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने एक से एक फिल्मों में काम किया है। लोग उनकी एक्टिंग को काफी पसंद करते हैं। वहीं बतौर सिंगर भी दिलजीत एक नंबर साबित हुए हैं।

कौन थे चमकीला सिंह?

अमर सिंह चमकीला, जिनका असली नाम धन्नी राम था ।पंजाबी संगीत जगत के एक ऐसे सितारे थे जिनकी आवाज और गाने पंजाब की मिट्टी की सच्ची कहानी बयां करते थे। वे ‘पंजाब का एल्विस’ कहलाते थे, क्योंकि उनकी ऊंची आवाज, तेज रिदम और तुम्बी की धुन ने लाखों दिलों पर राज किया। लेकिन उनकी जिंदगी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं थी। गरीबी से उठकर स्टारडम तक का सफर, विवादास्पद गाने, प्यार और एक रहस्यमयी अंत । 8 मार्च 1988 को चमकीला की जिंदगी का सबसे दर्दनाक अध्याय लिखा गया। जब पंजाब के महसमपुर गांव में कुछ बाइकसवारों ने चमकीला और अमरजोत की हत्या कर दी। जिसे आज तक कोई सुलझा नहीं पाया है।

परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन

फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘वाह! मुझे अपनी टीम चमकीला पर गर्व है!’ यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि टीम ने इस फिल्म में मेहनत और लगन से काम किया और उनका उत्साह आज भी कायम है। ‘अमर सिंह चमकीला’ का संगीत एआर रहमान ने दिया था। फिल्म के सारे गाने चार्टबस्टर साबित हुए और समीक्षकों ने फिल्म की सकारात्मक समीक्षा की। दिलजीत के अभिनय की खूब सराहना हुई और उन्होंने इससे पहले फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी जीता था।

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में नामांकन दिलजीत और फिल्म के निर्माताओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह न केवल उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को बढ़ाता है बल्कि यह साबित करता है कि भारतीय कलाकार वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

भारतीय कंटेंट हाल के वर्षों में एमी अवॉर्ड्स में लगातार अपनी छाप छोड़ रहा है. 2020 में नेटफ्लिक्स की ‘दिल्ली क्राइम’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का खिताब जीता था। साल 2021 में कॉमेडियन वीर दास ने अपने नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘Vir Das: For India’ के लिए एमी अवॉर्ड अपने नाम किया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

Subscribe to Our Newsletter!

This will close in 0 seconds