डेराबस्सी के DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़ को फिर गैंगस्टरों ने एक बार निशाना बनाया है। सोशल मीडिया पर जारी आडियो में मन घनश्यामपुरिया गैंग ने उन्हें जान से मारने की धनकी दी है।धमकी का एक आडियो भी सामने आया है।जिसके चलते उनकी सुरक्षा पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है।
कौन है DSP बराड़
DSP बराड़ मोहाली के डेराबस्सी में तैनात हैं और उनके पास पंजाब AJTF का अतिरिक्त प्रभार भी है। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई बड़े गैंगस्टरों का एनकाउंटर किया है।
क्या कहा आडियो में
“मेरी बात सुन वे बराड़ा विक्रम बराड़, तू हमारे बड़े भाई को मारने के झूठे, फर्जी एनकाउंटर में शामिल है। और मेरी बात सुन वे बराड़ा, मैं बोलता मन घनश्यामपुरिया। ठीक है ना, अगर मुझे आना पड़े तो बॉर्डर पार करके आऊंगा और आकर लोकेशन दूंगा।
बराड़ा, मरना है तू बराड़। तू मेरे परिजनों के सामने पिस्टल लेकर गोंडर में गोली चला चुका है ना, तूने मेरे भाई को टॉर्चर किया था बराड़। मुझे कोई भूख नहीं पासपोर्ट की, चाहे अज्न इंडिया सूट दे, कोई चक्कर नहीं, मैं ही आऊंगा।
और अगर मैं मारूंगा तो पंजाब में ही मारूंगा, कोई बात नहीं। आऊंगा अगर तू चैलेंज एक्सपेक्ट करेगा ना बराड़ा। पहले मेरे भाइयों को चुनौती दे, फिर मैं तुझे बताऊंगा कि मेरे भाई कहां बैठे हैं। और आ, मेरे भाइयों से मुकाबला करने।”
5 राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुके हैं DSP को
बिक्रमजीत बराड़ पंजाब के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के अतिरक्त प्रभारी हैं। DSP बिक्रमजीत सिंह बराड़ को 5 बार राष्ट्रपति वीरता पदक मिल चुका है। इससे पहले विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी DSP को धमकाया था और कहा था कि आपने जो किया है, वह हम कभी नहीं भूलेंगे।DSP बराड़ ने जिसका फोन पर ही करारा जवाब दिया था। उनकी और गोल्डी बराड़ की बातचीत का ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई था।
अब गैंगस्टर मन घनशामपुरिया ने भी DSP बराड़ को फोन पर धमकी और चेतावनी दी है। जिसके चलते DSP की सुरक्षा पहले से और बढ़ा दी गई है।इन्हे पंजाब का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है।










